Porsche ने इंडिया में लॉन्च की स्पोर्ट्स कार 911 GT3 RS, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉर्श ने 2018 जेनेवा मोटर शो में अपनी शानदार स्पोर्ट कार 911 GT3 RS पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है। लेकिन कंपनी ने इस सुपरकार को शोकेस करने से पहले ही भारत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.74 करोड़ रुपये है। पॉर्श की ये हाई परफॉर्मेंस कार कंपनी की ही 911 GT3 पर आधारित है जो भारत में अक्टूबर 2017 में लॉन्च की गई थी। नई 911 GT3 RS में परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इंजन को रनिंग-गियर सैटअप के साथ मिलाकर लगाया गया है जिसमें री-कैलिब्रेटेड रियर-ऐक्सेल स्टीयरिंग दिया गया है। हमारा मानना है कि 911 GT3 RS में पॉर्श और भी ज्यादा दमदार इंजन देगी, वहीं पॉर्श कार के साथ नेचुरली एस्पायर्ड 4-लीटर इंजन देने वाली है।
पॉर्श 911 GT3 RS में 4-लीटर इंजन दिया गया है जो 513 bhp पावर जनरेट करता है। बता दें कि ये बेहद तेज रफ्तार कार है और महज 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है। कार में लगा फ्लैट-सिक्स इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले 20 हॉर्सपावर ज्यादा जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार के इंजन को खासतौर पर कैलिब्रेटेड 7-स्पीड पीकेडी गियरबॉक्स से लैस किया है। रेसट्रैक पर इस स्पोर्ट कार के बेहतर प्रदर्शन के लिए इसके एयरोडायनामिक्स पर भी काफी काम किया गया है। कंपनी ने कार के इंटीरियर को पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया है, वहीं इसके एक्सटीरियर को काफी हल्का रखा गया है जिससे कार और भी तेज रफ्तार में भाग सके।
पॉर्श ने 911 GT3 RS में 20-इंच के हल्के वजन वाले रिम लगाए हैं और स्पोर्ट टायर के साथ कार में 21-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं। फिलहाल बिक रही सभी जीटी स्पोर्ट के जैसे ही 911 GT3 RS में भी अलग से क्लबस्पोर्ट पैकेज विकल्प के तौर पर मुहैया कराया है जिसके लिए ग्राहकों को अलग से कीमत चुकानी होगी। इस पैकेज में कार की सिक्स-पॉइंट सेफ्टी के साथ और भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। कार के वजन को और कम करने के लिए शौकीन ड्राइवर्स के लिए वैसाच पैकेज भी दिया गया है।
Created On :   22 Feb 2018 9:16 AM IST