होंडा का यह शानदार स्कूटर 25 अक्टूबर से होगा बुक, इसमें हैं ये शानदार फीचर 

Pre-booking of honda new scooter grazia will start on 25 november
होंडा का यह शानदार स्कूटर 25 अक्टूबर से होगा बुक, इसमें हैं ये शानदार फीचर 
होंडा का यह शानदार स्कूटर 25 अक्टूबर से होगा बुक, इसमें हैं ये शानदार फीचर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा, एक्टिवा के बाद अपने नए और दमदार स्कूटर "ग्रासिया" के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार है। आप भी इस स्कूटर की बुकिंग 25 अक्टूबर से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर 2000 रूपए एडवांस जमा करने होंगे। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। कंपनी ने अपने नए स्कूटर "ग्रोसिया" के बारे में कुछ जानकारी भी दी।

 

कंपनी ने बताया कि "ग्रासिया" ऑटोमेटिक स्कूटर है और इसे ऐडवांस्ड अर्बन फिक्शन पर तैयार किया है। इसकी कीमत लगभग 65 हजार रूपए है और इसे यूथ के ट्रेंड को देख कर डेवलप किया है। कंपनी ने बताया कि पिछले 16 साल से इंडिया में कंपनी अपने प्रोडक्ट बेच रही है और कंपनी के 2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं, जो कंपनी पर भरोसा करते हैं। उन्होंने बताया कि अभी बाजार में होंडा के 6 स्कूटर हैं जो बाजार में धूम मचाए हुए है और ऐसी ही उम्मीद "ग्रासिया" से भी की जा रही है। होंडा के इस नए स्कूटर का सीधी टक्कर बाजार में अन्य कम्पनियों के स्कूटर जैसे सुजुकी ऐक्सस 125, वेस्पा वीएक्स 125 और महिंद्रा गस्टो 125 से मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे ऐक्टिवा का स्पोर्टी वर्जन के तौर पर उतारा है। कंपनी का दावा है कि "ग्रासिया" में भी होंडा के अन्य स्कूटर की तरह क्वॉलिटी, भरोसा, कम्फर्ट मिलेगा और कंपनी के अन्य स्कूटर की तरह बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएगा। हालांकि नई ग्रासिया के फीचर के बारे में  कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी।  

पढ़े: Bikes की बिक्री के मामले में Bajaj को पछाड़ नंबर-2 बनी Honda

गौरतलब है कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स के जारी किए गए आकड़ों में इस साल की पहली छमाई में होंडा स्कूटर की बिक्री के मामले में पहले पायदान पर है वहीं टीवीएस 41।3 प्रतिशत इजाफे के साथ दूसरे नंबर पर और हीरो कुछ गिरावट के साथ तीसरे नंबर पर रही।

Created On :   24 Oct 2017 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story