प्योर ईवी की नई बाइक इको ड्रायफ्ट देगी 135 किमी की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च

Pure EV introduced new electric motorcycle Eco Dryft, will give a range of 135 km
प्योर ईवी की नई बाइक इको ड्रायफ्ट देगी 135 किमी की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च
इलेक्ट्रिक बाइक प्योर ईवी की नई बाइक इको ड्रायफ्ट देगी 135 किमी की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च
हाईलाइट
  • 3.0 kWh क्षमता के साथ लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) जल्द अपनी नई बाइक को लॉन्च करेगी। यह बाइक 135 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। हाल ही में इसका खुलासा कंपनी ने किया है, साथ ही इसके नाम की घोषणा भी कर दी है जिसके अनुसार बाइक का नाम इको ड्रायफ्ट रखा गया है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

PURE EV EcoDryft की कीमतें जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में सामने आएंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक को जनवरी 2023 में आयोजित होने जा रहे 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियों के बारे में...

डिजाइन 
PURE EV EcoDryft की स्टाइल की बात करें तो यह बेसिक कम्यूटर यानी कि रोजमर्रा की आवाजाही के लिए डिजाइन की गई है। यानी कि यह एक सिंपल डिजाइन वाली बाइक होगी। कंपनी ने इस बाइक को चार कलर ऑप्शंस - ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के साथ पेश किया है

बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। ।

बैटरी और पावर
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh क्षमता के साथ लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो कि AIS 156 सर्टिफाइड है। हालांकि इसकी अधिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 
कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 135 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होगी। वहीं बात करें स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है।

Created On :   16 Dec 2022 4:45 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story