Range Rover ने इंडिया में लॉन्च की नई Evoque Convertible, जानें कीमत

Range Rover Evoque Convertible Launched In India; Priced At rs 69.53 Lakh.
Range Rover ने इंडिया में लॉन्च की नई Evoque Convertible, जानें कीमत
Range Rover ने इंडिया में लॉन्च की नई Evoque Convertible, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेन्ज रोवर ने भारत में अपनी बिल्कुल नई और अपने तरह की कन्वर्टिबल SUV इवोक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोम कीमत 69.53 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने भारत में इस कार को सिर्फ HSE डायनामिक वेरिएंट में उपलब्ध कराया है और कार की छत खुलने के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। रेन्ज रोवर इवोक के कन्वर्टिबल वेरिएंट की अंडरपिनिंग कार के फिलहाल बिक रही रेन्ज रोवर इवोक से ली गई है, इसके साथ ही अधिकतम फीचर्स भी इसी कार से दिए गए हैं। कंपनी ने कार में छोटा बूट स्पेस दिया है और इस SUV में सिर्फ दो ही दरवाजे दिए गए हैं जिससे इसका लुक और भी जोरदार हो गया है। कार में लगी फोल्डेबल रूफ की बात कई बार करने का मतलब भी साफ है, इवोक का और बेहतर लुक। 

 

Image result for Range Rover Evoque Convertible

 

कार की छत महज 68 किग्रा की है और जेड-फोल्ड मैकेनिजम पर काम करती है, सिर्फ 18 सेकंड में यह छत पूरी तरह खुलती है जिसे 48 किमी/घंटा की रफ्तार तक खोला जा सकता है। जैसा कि हमने बताया यह कार इवोक के सिर्फ HSE डायनामिक वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगी जिसे कंपनी ने 2.0-लीटर के Si4 पेट्रोल इंजन से लैस किया है। यह 1998cc का 4-सिलेंडर इंजन है जो 237 bhp पावर और 340 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। रेन्ज रोवर इवोक कन्वर्टिबल SUV में लगे इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

 

Image result for range rover evoque convertible interior

 

स्टाइल और लुक की बात करें तो रेन्ज रोवर इवोक की ज्यादातर स्टाइल रैगुलर इवोक से ली गई है और कार दो-टोन ऑरेंज और ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ मिलती है। इसके साथ ही कार में अडाप्टि जेनन हैडलाइट्स, एलईडी डेटाइम रिंनंग लाइट्स, रेडिएटर ग्रिल, एयर इंटेक्स, बंपर एलिमेंट, व्हील आर्क क्लैडिंग और स्मोक ब्लैक ट्रीटमेंट वाले ओवीआरएम दिए हैं। कंपनी ने नई इवोक कन्वर्टिबल में 250 लीटर का बूट स्पेस दिया है। कार का ऑल-ब्लैक केबिन 4 लोगों के लिए पर्याप्त जगह रखता है, इसमें एंबिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो आवाज पहचानता है और नेविगेशन प्रो के साथ आता है।

 

Related image

Created On :   29 March 2018 9:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story