Range Rover Evoque का लैंडमार्क एडिशन लॉन्च, जानें कार की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Land Rover ने इंडिया में अपनी दमदार एसयूवी Range Rover Evoque का अपडेटेड वर्जन 2018 लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत कंपनी ने 50 लाख 20 हजार रुपये रखी है। भारत में कार के 6 साल पूरे होने पर कंपनी ने इसका लैंडमार्क एडिशन लॉन्च किया है। इस एसयूवी को वैश्विक स्तर पर 2011 में लॉन्च किया गया था और उसी साल नवंबर में ये कार भारत में पेश की गई थी। लॉन्च के बाद से ही कार भारत में लागों की पसंद बनी हुई है। वैसे तो इस सैगमेंट की कारों की संख्या काफी ज्यादा है और मर्सडीज-बैंज, ऑडी, BMW और लैक्सस भी इस सैगमेंट की अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हैं। ऐसे में इस कार को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में तगड़ा मुकाबला करने को मिलेगा।
रेन्ज रोवर को अपनी दमदार एसयूवी इवोक को अपडेट करना जरूरी भी था, क्योंकि इसका नया मॉडल काफी सारे अपडेट्स और मॉडर्न फीचर्स के लॉन्च हुआ है। पुराने मॉडल के मुकाबले 2018 Range Rover Evoque लैंडमार्क एडिशन में डायनामिक बॉडी स्टाइल किट, बॉडी के कलर की डोर क्लैडिंग, ग्रेफाइट एटलस ग्रिल, बोनट और फेंडर वेन्ट दिया है। इसके अलावा कार में ग्लॉस ब्लैक 18-इंच व्हील के साथ ग्रे शेड की रूफ दी है। कंपनी ने इस कार को मरीन ब्ल्यू के साथ दो और कलर्स में लॉन्च किया है और एक्सटीरियर के साथ कार के इंटीरियर को भी बेहतरीन बनाया गया है। 2018 इवोक लैंडमोर्क एडिशन में एल्युमीनियम ब्रश्ड सेंट्रल कंसोल लगाया गया है जो इबोनी लैदर सीट्स और और इसके बीच वाले हिस्से से मिलता-जुलता है।
इंजन की बात करें तो कंपनी ने कार में 2-लीटर इंजीनियम डीजल मोटर लगाई है। यह इंजन 177 bhp पावर जनरेट करने के साथ 430 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 9 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि, “पूरी दुनिया और भारत में नए ग्राहकों के हिसाब से रेन्ज रोवर इवोक को रेन्ज रोवर की लग्जरी दी गई है। इस कार की डिजाइन बहुत बेहतर है और इसकी ऑफरोड क्षमता इस एसयूवी को लैंड रोवर पसंद करने वाले लोगों को काफी आकर्षित करेगी।”
Created On :   19 Jan 2018 11:07 AM IST