क्यों Fortuner है SUV की दुनिया का बेताज बादशाह

reasons Toyota Fortuner is the undisputed king among luxury SUVs
क्यों Fortuner है SUV की दुनिया का बेताज बादशाह
क्यों Fortuner है SUV की दुनिया का बेताज बादशाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Fortuner SUV की दुनिया में बेताज बादशाह है।  Toyota Fortuner लक्जरी SUV काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।  उदाहरण के तौर पर Fortuner ने दिसम्बर 2017 में अपने से काफी सस्ती Mahindra XUV500 को सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दिया और ये पहली बार नहीं था कि पिछले साल ऐसा हुआ था।2017 में कई मौकों पर Fortuner ने खुद से काफी फेमस और सस्ते SUVs जैसे Mahindra XUV500 और Tata Hexa से सेल्स में आगे रही है। हम बताएंगे आपको वो 5 कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों Fortuner लक्जरी SUVs का निर्विवाद राजा है।

‘Fortuner’ खुद एक ब्रांड

Fortuner अपने आप में एक ब्रांड है और इंडिया में जब एक ब्रांड बड़ा बन जाता है और लोगों के जेहन में बस जाता है, उसे वहां से हटाना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है की Fortuner अभी भी कॉम्पटीशन के बावजूद इतनी पॉपुलर है। लक्जरी SUVs खरीदने के बारे में सोचते वक्त कई सारे उपभोक्ता बिना बाकी आप्शन देखे हुए बंद आंखों से Fortuner को चुनते हैं। कुछ ऐसा है Fortuner ब्रांड का जलवा।

बेहतरीन रीसेल वैल्यू

Fortuner और Innova Crysta जैसे अपने प्रीमियम मॉडल्स पर Toyota निरंतर हाई क्वालिटी बरकरार रखती है। इसका फल होता है लम्बे समय तक टिकने वाली गाड़ियां खासकर के वो जो IMV (Fortuner और Innova) प्लेटफार्म पर बनी हों। 3-5 साल बाद अपनी Fortuner बेचने वाले लोगों को बेहतरीन रीसेल वैल्यू मिलता है क्योंकि इस्तेमाल की हुई कार मार्केट में खरीददारों को पता है की ये SUV कुछ समय तक टिकने वाली है। ये एक दूसरा फैक्टर है जो लोगों को दूसरे SUV से पहले Fortuner चुनने के लिए बाध्य करता है।

भरोसेमंद और रफ एंड टफ

Toyota अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है और Fortuner इसमें रफ एंड टफ का फैक्टर भी जोड़ती है। Fortuner के पार्ट यूं ही नहीं टूट जाते और ऐसा लगता है की ये गाडी जिन्दगी भर चलने के लिए बनी है। दोनों मिलाकर ये इंडियन मार्केट में सफलता के लिए एक बढ़िया कॉम्बिनेशन है। लगातार हाई सेल नंबर हमें ये दर्शाते हैं की ये SUV इंडिया में Toyota के लिए कितनी बड़ी सफलता साबित हो रही है

ढेर सारे वैरिएंट

नयी Fortuner के साथ Toyota ने अपना वैरिएंट लाइन-अप बढाया है और अब ये खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित कर रही है।  वैसे लोग जो गाड़ी ज्यादा नहीं चलाते इसका एक 2.7 लीटर पेट्रोल (164 बीएचपी-245 एनएम) संस्करण है। जिनका बजट कम है, उनके लिए एंट्री-लेवल डीजल वैरिएंट (174 बीएचपी-420 एनएम) है जिसमें कीमत कम रखने के लिए रियर व्हील ड्राइव और मैन्युअल गियरबॉक्स लगा है।  ऐसे लोग जिन्हें इस बड़ी SUV में बढ़िया लुक्स चाहिए, उनके लिए एक TRD-किट वाला वैरिएंट भी है। कुल मिलाकर, नए Fortuner के 7 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं और ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में कोई भी प्रतिद्वंदी एसयूवी दावा नहीं कर सकती। Fortuner की कीमत 26.2 लाख रुपये से शुरू होकर 32 लाख रुपये तक जाती है।

जबरदस्त स्ट्रीट प्रेसेंस

अपनी नयी स्टाइलिंग के साथ Fortuner शहर में सभ्य लुक रखने के साथ-साथ अपने रौबदार लुक को भी बरकरार रखता है। ये गाड़ी छोटी कार्स के रियर व्यू मिरर को भर लेती है, और सड़क पर इसकी मौजूदगी काफी प्रभावशाली होती है। जो लोग ट्रू-ब्लू एसयूवी के तलाश में हैं, बॉडी-ऑन-लैडर फ्रेम वाली Fortuner सभी सही जगह चोट करती है।

Created On :   21 Jan 2018 10:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story