मारुति सुजुकी की कार खरीदने जा रहे हैं? तो ये खबर है आपके लिए

reliefs for car buyer maruti will not increase price of its cars.
मारुति सुजुकी की कार खरीदने जा रहे हैं? तो ये खबर है आपके लिए
मारुति सुजुकी की कार खरीदने जा रहे हैं? तो ये खबर है आपके लिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष के दौरान स्टील, एल्युमीनियम एवं कुछ अन्य उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी होने के बावजूद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फिलहाल अपने वाहनों के दाम नहीं बढ़ाएगी। मारुति के प्रेसीडेंट आरसी भार्गव ने वर्ष 2017-18 के वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान बताया कि इस दौरान स्टील, एल्युमीनियम एवं कुछ अन्य इनपुट के मद में कंपनी पर करीब 700 करोड़ रुपये का भार पड़ा। इसके बावजूद फिलहाल कंपनी अपनी कारों के दाम नहीं बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि हम तब तक अपने कार की कीमतें नहीं बढ़ाते हैं, जब तक इसे सहन कर सकते हैं। जब यह सहन करने की क्षमता से बाहर हो जाएगी, तब हम इस बारे में सोचेंगे।

 

 maruti suzuki

 

ग्रामीण बाजार की बढ़ी हिस्सेदारी 

उन्होंने बताया कि लगातार दो साल से बेहतर मानसून ने ग्रामीण बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत हुई है। बीते साल उनके कारोबार में ग्रामीण बाजार की हिस्सेदारी बढ़कर 36 फीसदी हो गई है, जो एक साल पहले के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी ने 6 लाख से अधिक कार ग्रामीण बाजारों में बेचा। उनके मुताबिक, कारों का ग्रामीण बाजार 15 फीसदी बढ़ा है।  

 

शुद्ध लाभ 5.1 फीसदी बढ़ा 

उन्होंने बताया कि साल 2017-18 के दौरान कंपनी ने 17 लाख 79 हजार 574 कारें बेची, जो 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाती है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 78,104 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के मुकाबले 16.7 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 9,303 करोड़ रुपये, जबकि शुद्ध लाभ 7,722 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल से तुलना करें तो इस साल लाभ में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

शेयरधारकों को 80 रुपये का लाभांश 

साल 2018-18 के लिए शेयरधारकों को कंपनी ने 80 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है। भार्गव ने बताया कि इससे एक साल पहले प्रति शेयर 75 रुपये का लाभांश दिया गया था।  

Created On :   29 April 2018 8:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story