Renault ने पेश की अनोखी इलेक्ट्रिक कार, बिना ड्राइवर के चलती है EZ-GO

Renault EZ-GO Concept robot vehicle showcase at Geneva motor show
Renault ने पेश की अनोखी इलेक्ट्रिक कार, बिना ड्राइवर के चलती है EZ-GO
Renault ने पेश की अनोखी इलेक्ट्रिक कार, बिना ड्राइवर के चलती है EZ-GO

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो 2018 में शानदार कॉन्सेप्ट वाहनों के शोकेस और लॉन्च होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी को आगे बढ़ाते हुए रेनॉ ने भी अपनी बेहतरीन और ऐडवांस कॉन्सेप्ट कार EZ-GO शोकेस की है। रेनॉ EZ-GO कॉन्सेप्ट एक रोबोट वाहन है जो बेहद आरामदायक यात्रा के लिए बनाया है जो मेट्रो सिटी में अब काफी परेशानी वाला काम बन चुका है। रेनॉ EZ-GO पूरी तरह इलेक्ट्रिक और ऑटोनोमस कार है। रेनॉ का कहना है कि इस कार की मदद से सभी शहरों को स्मार्ट बनाया जा सकता है क्योंकि ये कार वाहन सर्विस की सूचना, तुलनात्मक डाटा मुहैया कराना, कनेक्टेड सर्विस ऑफर करने के साथ मल्टी-मॉडल सर्विस और ऐसे ही कई और काम करती है। शहरी इलाकों में इस कार को कोई भी निजी या पब्लिक सेक्टर द्वारा ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Image result for Renault EZ-GO Concept

 

रेनॉ का कहना है कि वह इस साल और भी कॉन्सेप्ट वाहनों से पर्दा हटाने की तैयारी में लगी हुई है। रेनॉ ने यह भी बताया कि EZ-GO उस समय की वाहन मुहैया कराने वाली कंपनी के एप से भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा रेनॉ EZ-GO को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस पर खड़ा किया जा सकता है जिससे यात्रियों को आसानी हो सके। रेनॉ EZ-GO में 6 यात्रियों के बैठने की जगह है और कार के सभी ओर शीशे लगे हैं जिससे चारों तरफ का माहौल दिखाई देता है। EZ-GO के दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं और कार की एंट्री सीढ़ीनुमा हो जाती है जिससे इसके अंदर बैठना काफी आसान हो जाता है।

 

renault ez go

 

रेनॉ EZ-GO में लेवल 4 ऑटोनोमस ड्राइविंग छमता दी गई है जो कार की साधारण ड्राइविंग प्रदर्शन को बनाए रखती है। मसलन, एक लेन में ड्राइविंग, लेन बदलना, आगे चल रही कार से दूरी बनाकर रखना, जंक्शन की तरह मुड़ना और कई ऐसे ही काम ये कार खुद ही कर लेती है। फिलहाल के लिए रेनॉ EZ-GO की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा रखी गई है। हालांकि कंपनी ने इस कार के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। रेनॉ आगामी इलेक्ट्रिक और ऑटोनोमस वाहनों के आविष्कारों को लेकर अपने पार्टनर्स निसान और मित्सुबिशी के साथ मिलकर काम करने का प्लान बना रही है। 

 

Related image

 

Created On :   8 March 2018 11:39 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story