जानें किस खराबी के चलते Renault ने रिकॉल की Kwid

जानें किस खराबी के चलते Renault ने रिकॉल की Kwid
जानें किस खराबी के चलते Renault ने रिकॉल की Kwid

डिजिटल  डेस्क, नई दिल्ली। Renault India ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कारों में से एक Kwid (क्विड) रिकॉल की है। Kwid देश में कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार है जिसके स्टीयरिंग सिस्टम में खराबी आने की वजह से रेनॉ ने ये रिकॉल किया है। रेनॉ ने इस रिकॉल को सर्विस कैम्पेन का नाम दे रही है और अबतक भारत में रेनॉ क्विड की कितनी यूनिट रिकॉल की गई हैं इसकी भी जानकारी कंपनी ने अबतक मुहैया नहीं कराई है। खबरों के मुताबिक कंपनी ने क्विड की सिर्फ 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल को रिकॉल किया है। यह कंपनी की तरफ से स्वैच्छिक रिकॉल है और रेनॉ डीलर्स ने पहले से ही इस कार के ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। ग्रहाकों को अपनी कार की जांच डीलरशिप पर करवानी होगी और प्रभावित पाई जाने पर डीलरशिप इस कार की फ्री में मरम्म्त करेगी।

 

Related image

 

रेनॉ इंडिया की क्विड 0.8-लीटर मॉडल कार दो साल से भी ज्यादा समय से बाजार में उपलब्ध है और कंपनी की इस कार का यह मॉडल सबसे ज्यादा संख्या में सड़कों पर उपलब्ध है।  रेनॉ क्विड 0.8L में 799cc का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो रेनॉ और निसान ने मिलकर बनाया है। यह इंजन 54 bhp पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके साथ ही रेनॉ की क्विड 1.0L में भी उपलब्ध है जिसका इंजन 67 bhp पावर जनरेट करता है और कंपनी ने इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है।

 

Related image
 

यह पहली बार नहीं कि रेनॉ ने क्विड को रिकॉल किया है, अक्टूबर 2016 में भी कंपनी ने इस कार की 50,000 यूनिट रिकॉल की थी जिनमें 932 यूनिट डैट्सन रेडी-गो की थी। बता दें कि पिछली बार रिकॉल की गई कारों में खराब फ्यूल होस और क्लिप लगाए गए थे और पिछली बार भी कंपनी ने कार के 0.8-लीटर मॉडल को ही रिकॉल किया था। गौरतलब है कि भारत में रेनॉ के लिए क्विड ही थी जिसने इस कार को बाजार में बनाए रखा। रेनॉ ने वाकई कम बजट वाले कार ग्राहकों के क्विड के जरिए एक बेहतरीन आरामदायक और हाईटेक कार मुहैया कराने की अच्छी कोशिश की है। रेनॉ क्विड में 300-लीटर बूट स्पेस, 180 mm ग्राउंड क्लियरेंस 4.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

 

Created On :   24 Jan 2018 8:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story