जल्द लॉन्च होगा Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेंगे ये फीचर्स

Renault Kwid Electric Version Will Launch Soon, learn speciality
जल्द लॉन्च होगा Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेंगे ये फीचर्स
जल्द लॉन्च होगा Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेंगे ये फीचर्स
हाईलाइट
  • इस कार में नए फीचर्स दिए जाएंगे
  • कार 250 किलोमीटर की रेंज देगी
  • सबसे पहले बिक्री चीन में शुरु होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छोटी कारों का प्रचलन हमेशा से ही अधिक रहा है। कम वजट के साथ ये कारें मध्य वर्गीय परिवारों के कार खरीदी के सपने को पूरा करती हैं। कार निर्माता कंपनियां भी इस बात का ध्यान रखते हुए अपनी छोटी कारों में सुविधाओं को बढ़ाकर उनके लेटेस्ट वर्जन पेश कर रही हैं। छोटी कारों में दमदार डिजाइन और बेहतरीन माइलेज के चलते Renault Kwid काफी पसंद की जाने वाली कार है। फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault अब इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

हाल ही में Renault ने अपने A-सेगमेंट, SUV इंस्पायर्ड, इलेक्ट्रिक व्हीकल  K-ZE से पर्दा उठा दिया। बताया जा रहा है कि यह कार Renault Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन है। Renault Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन को 2018 पेरिस मोटरशो में ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा।

मौजूदा कार से मंहगी
बात करें कीमत की तो इलेक्ट्रिक Kwid वर्तमान वर्जन से अधिक मंहगी होगी। इस कार को 6 लाख रुपए तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी सबसे पहले बिक्री चीन में शुरु होगी। वहीं भारत में बिक्री को लेकर अब तक कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। बता दें कि वर्तमान में Renault Kwid भारतीय बाजार में दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम 4.60 लाख से शुरु होती है।

250 किमी की रेंज 
कार के बारे में अधिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार को चीन में e-GT न्यू एनर्जी ऑटोमोटिव कंपनी बनाएगी। इस कार के लुक को स्टैंडर्ड Kwid से डिवेलप किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में नया फ्रंट बंपर और बड़े फॉग लैंप्स, नैरोवर हेडलैंप्स और नया ग्रिल दिया जाएगा। इसकी टेल लैंप के साइज को थोड़ा बढ़ाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 250 किलोमीटर की रेंज देगी। 

फीचर्स
इस कार में डबल चार्जिंग फीचर होगा, जो डोमेस्टिक प्लग और पब्लिक चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा। चार्जिंग पोर्ट कार ही दाहिनी ओर दिया गया है। वहीं बात करें केबिन की तो इलेक्ट्रिक Kwid के कैबिन में सेंट्रल टच स्क्रीन, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। 

 

Created On :   2 Oct 2018 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story