फिर स्पॉट हुई Rolls-Royce की पहली SUV, जानें लग्जरी के साथ क्या है खास

Rolls-Royce Cullinan Spotted Testing Again With New Production Parts.
फिर स्पॉट हुई Rolls-Royce की पहली SUV, जानें लग्जरी के साथ क्या है खास
फिर स्पॉट हुई Rolls-Royce की पहली SUV, जानें लग्जरी के साथ क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी और महंगी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस की नई एसयूवी कुलिनन दोबारा टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है।  ब्रिटेन की लग्जरी कार मेकर कंपनी की यह पहली ऑल-टैरेन कार है जिसकी टेस्टिंग जर्मनी में की गई। इस बार कुलिनन कम केमुफ्लैग स्टीकर्स और ज्यादा प्रोडक्शन पार्ट्स में दिखाई दी है। हालांकि कार का ज्यादातर हिस्सा स्टीकर्स से ढंका हुआ था, ऐसे में इन फोटोज में हम कार के प्रोडक्शन मॉडल हैडलाइ्स और टेललाइट्स के साथ देख सकते हैं। हम इस कार को भले ही रोल्स-रॉयस कुलिनन एसयूवी कहकर बुलाएं, लेकिन कंपनी ने इसे ऑल-टैरेन, हाई-साइडेड व्हीकल का नाम दिया है। कंपनी इस बिल्कुल नई एसयूवी को अगले साल किसी भी वक्त लॉन्च कर सकती है।

 

simplezoom-img

कंपनी जल्द ही बिल्कुल नई और पहली SUV दुनिया के सामने पेश करने वाली है

ताजा स्पाइ शॉट्स को देखकर हम कह सकते हैं कि रोल्स-रॉयस की आने वाली एसयूवी कुलिनन की छत और ए-पिलर के साथ शानदार क्रोम ग्रिल लगाई गई है। बाकी फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इस कार में पतले आकार के हैंडलैंप्स दिए हैं जो एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही कार में आकर्षक सेंट्रल एयरडैम और बड़े आकार के एयर इंटेक्स दिए हैं। फोटो में दिख रहे अलॉय व्हील्स कार के प्रोडक्शन मॉडल के साथ भी दिए जा सकते हैं, लेकिन इसके बीच में रोल्स-रॉयस के लोगो को भी कंपनी ने ढंक रखा है। इस कार के एलईडी टेललैंप्स और रियर बंपर भी प्रोडक्शन मॉडल वाले ही हो सकते हैं।

simplezoom-img

ब्रिटेन की लग्ज़री कार मेकर कंपनी की यह पहली ऑल-टैरेन कार है

इंटीरियर की बात करें तो रोल्स रॉयस ने इस SUV में प्रोटोटाइप जैसी स्टीयरिंग के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी समान ही रखा है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में इस्तेमाल की गई डिज़ाइन बिल्कुल नई है। कंपनी ने ऑल-टेरेन हाई-स्पीड व्हीकल में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया है। रोल्स रॉयस ने कुलिनन में 6.75-लीटर का V12 इंजन दिया है जो इस कार को बेहद दमदार बनाता है।

 

Created On :   1 Dec 2017 7:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story