ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield की ये बाइक, जानें कीमत

Royal  Enfield  Classic  350  launch  with  Dual  Channel  ABS
ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield की ये बाइक, जानें कीमत
ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield की ये बाइक, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पावरफुल बाइक्स सभी को पसंद आती हैं खासकर युवाओं को, ऐसे में विभिन्न कंपनियां ऐसी बाइकों पर अधिक ध्यान दे रही हैं। अच्छी बात यह कि दुर्घटना इन बाइक्स में उम्दा सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सेफ्टी फीचर्स से लैस बाइक्स में अब Royal Enfield की दमदार बाइक Classic 350 Gunmetal Grey भी शामिल हो गई है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने हाल ही में ड्यूल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। 

नई Royal Enfield Classic 350 Gunmetal Grey डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी है। इसकी कीमत 1.8 लाख रुपए, एक्सशोरूम रखी गई है। बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है।

इंजन
Classic 350 Gunmetal Grey रेट्रो मोटरसाइकल है यानी इसे भीड़-भाड़ वाले इलाके और हाइवे दोनों कंडीशन में राइड करना आरामदायक है। इस बाइक में 346cc, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8 Bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

फीचर्स
इस बाइक में सस्पेन्शन के लिए टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस से चार्ज होने वाले रियर शॉक अब्जॉर्वर दिए हैं। Classic 350 Gunmetal Grey ड्यूल चैनल ABS के साथ आने वाली रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक है। जिसे ABS सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक Thunderbird 350 व 500 और Bullet 3500 व 500 को भी ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  

ABS इसलिए जरुरी
जिन बाइक में ABS नहीं होता वे अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलती हैं और इस कारण संतुलन बिगड़ने से हादसे होते हैं। वहीं ABS लगने के बाद हादसे की संभावना 20 फीसदी तक कम होती है।दरअसलABS लगे होने से अचानक ब्रेक लगाने पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पहियों को लॉक नहीं होने देता। इस बजह से गाड़ी अपना बैलेंस नहीं खोती और रुक जाती है। 
 

Created On :   28 Oct 2018 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story