Royal Enfield की इन दो नई बाइक्स की भारत में बुकिंग शुरू, जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते माह सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुईं Royal Enfield की चर्चित बाइक Continental GT 650 व Interceptor 650 की भारत में बुकिंग शुरु कर दी गई है। 5 हजार रुपए का अमाउंट देने के साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को बुक किया जा सकता है।हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट के अनुसार दोनोंं बाइक्स को 13 नवंबर से 15 नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इन बाइक्स की डिलीवरी दिसंबर में शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दोनों की टॉप स्पीड 163kmph है, ये बाइक 25.5 km/l तक का माइलेज देंगी।
कीमत
बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से शुरु होकर 4.90 लाख रुपए तक सकती है। दरअसल दोनों ही बाइकों की कीमतें कलर स्कीम के अनुसार तय की गई हैं। इनमें तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम शामिल हैं।
बता दें कि US मार्केट में स्टैंडर्ड वेरिएंट Interceptor 650 की कीमत USD 5,799 (Rs 4.21 lakhs) और Continental GT 650 की कीमत USD 5,999 (Rs 4.36 lakhs) है। वहीं कस्टम वेरिएंट में दोनों बाइक्स की कीमतें क्रमश: USD 5,999 (Rs 4.36 lakhs) और USD 6,249 (Rs 4.53 lakhs) रखी गई है। इसके अलावा क्रोम वेरिएंट में Interceptor 650 की कीमत USD 6,499 (Rs 4.72 lakhs) और Continental GT की कीमत USD 6,749 (Rs 4.90 lakhs) रखी गई है।
Royal Enfield की इस बाइक में भी 648cc का Oil cooled, Parallel-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 7250rpm पर 47P की पावर और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Continental GT 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। बाइी में 789mm की सीट दी गई है। इस का वजन 202 किलोग्राम है।
इस बाइक में 648cc Oil cooled, Parallel-ट्विन इंजन दिया गया है। जो कि 47.6 PS की पावर और 53Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7250rpm पर 47P की पावर और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Interceptor 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिए गए हैं।कंपनी ने इस बाइक में 804mm ऊंची सीट दी है। इसका वजन 198 किलोग्राम है।
Created On :   25 Oct 2018 3:13 PM IST