रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 का टीजर हुआ जारी, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650 teaser released, will get these special features
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 का टीजर हुआ जारी, मिलेंगे ये खास फीचर्स
मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 का टीजर हुआ जारी, मिलेंगे ये खास फीचर्स
हाईलाइट
  • 18 नवंबर से 20 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई 650 सीसी बाइक का टीजर लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सुपर मिटिओर 650 है, जिसमें कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक को 8 नवंबर को ऑटो शो EICMA 2022 में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि, कंपनी अपनी सुपर मिटिओर 650, शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 को अपडेट करने जा रही है। इनमें से शॉटगन 650 की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। 

फिलहाल बात करें रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 के भारत आने की तो रिपोर्ट के अनुसार, इसे 18 नवंबर से 20 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कई अन्य रिपोर्ट में इस बाइक को 2023 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।

टीजर में क्या खास
बात करें सामने आए टीजर की तो, इसमें एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 काफी आकर्षित नजर आ रही है। इसमें एलईडी टेललाइट के अलावा रियर एंड पर आगे की तरफ फेस किए इंडिकेटर्स, पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाइक में सेमी-डिजिटल, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर और कंसोल ट्रिपमीटर दिया जा सकता है।

पावर और इंजन
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 में 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके इंजन और ट्रांसमिशन में ज्यादा बदलाव किए जाने की उम्मीद कम है।
 

Created On :   3 Nov 2022 12:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story