Royal Enfield जल्द लॉन्च कर सकती है Thunderbird 500X, जानें क्या हुए बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield इंडिया में जल्द ही अपनी अपडेटेड मोटरसाइकल Thunderbird 500X लॉन्च कर सकती है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 शुरू होने से ठीक पहले इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। दरअसल कंपनी इस बाइक को ऑटो एक्सपो में पेश नहीं करने वाली है। ऑटो एक्सपो 2016 में भी कंपनी ने बिल्कुल नई मोटरसाइकल लॉन्च की थी जो Royal Enfield Himalayan थी। ऐसा हो सकता है कि ऑटो एक्सपो से पहले ही कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इस मोटरसाइकल की बिक्री शुरू कर दे, हालांकि अभी इस बाइक के लॉन्च की कोई तारीख का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।
Thunderbird 500X को कंपनी कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बाजार में उतारेगी और बाइक के साथ कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X सीरीज बिल्कुल नए डुअल टोन कलर और क्लासिक 350 रिडिच से मिलते प्लैटफॉर्म के साथ लॉन्च की जाएगी। क्लासिक 350 रिडिच के जैसे ही कंपनी ने इस बाइक की बॉडी को ग्लॉसी ब्लैक कलर दिया है, वहीं इसका पेट्रोल टैंक अलग-अलग कलर्स जैसे - रैड, येल्लो, ब्लू और व्हाइट कलर में दिया गया है। बाइक के साइड पैनल में थंडरबर्ड 500X का बैज लगा होगा।
रॉयल एनफील्ड ने नई थंडरबर्ड 500X में बिल्कुल नए मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स देने के साथ मैचिंग के रिफलैक्टर और ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं जो पहली बार रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक में लगाए हैं। इसके साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले इस बाइक में क्रोम की जगह मैट ब्लैक सायलेंसर दिया गया है। थंडरबर्ड 500X में कंपनी ने नई सीट लगाई है जो 1 पीस है और नए मॉडल में सीट के पीछे लगा सपोर्ट भी हटा लिया गया है। नए फ्लैट हैंडलबार के साथ प्रोजैक्टर हैडलैंप और नए एलईडी टेललैंप दिए गए हैं जो काले कलर में दिए गए हैं। कंपनी बाइक के अगले पहिए में 280 mm डिस्क और पिछले पहिए में 240 mm डिस्क ब्रेक दे सकती है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X के इंजन में संभवतः कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये इंजन BS-IV फ्यूल कैटेगिरी वाला है। बाइक में 499cc का फ्यूल इंजैक्शन वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 27 bhp पावर और 41.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। उपलब्ध फोटोज के आधार पर माना जा रहा है कि यह बाइक का प्रोडक्शन रेडी मॉडल है और जल्द ही भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी यह बाइक जनवरी या फरवरी 2018 के बीच लॉन्च कर सकती है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। बता दें कि फिलहाल बिक रही थंडरबर्ड 500 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.95-2 लाख रुपये है।
Created On :   30 Jan 2018 11:34 AM IST