12 जनवरी को Royal Enfield पेश कर रही है ये नई नवेली बाइक

Royal Enfield to launch Himalayan Camouflage edition on January 12
12 जनवरी को Royal Enfield पेश कर रही है ये नई नवेली बाइक
12 जनवरी को Royal Enfield पेश कर रही है ये नई नवेली बाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप भी एक बढ़िया टूरर बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। Royal Enfield की हिमालयन फिलहाल भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती ऐडवेंचर टूरर बाइक है। जल्द ही ये बाइक नये रंगरूप में आने वाली है। 12 जनवरी को कंपनी अपनी इस टूरर बाइक को नई कलर स्कीम के साथ पेश करने वाली है। आपको बता दें कि साल 2016 में रॉयल एनफील्ड ने इंडिया में हिमालयन को ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया था।  हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कुछ फोटोज लीक हुई हैं जिसमें बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटी से प्रभावित होकर इस बाइक को कलर किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को नए केमुफ्लैग पेन्ट से फिनिश किया है और बाइक की टंकी और अगले फैंडर पर ये कलर किया गया है। बाइक के इंजन को पुराना वाला ही ब्लैक फिनिश दिया गया है।

 

simplezoom-img

 

बताया जा रहा है कि नए पेंट जॉब  के अलावा कंपनी ने अपनी इस टूरर बाइक में खास बदलाव नहीं किए हैं।  कंपनी ने पिछले साल इस बाइक की उत्पाद क्वालिटी बेहतर करने और बाइक के इंजन को BS-IV से लैस करने के लिए आखरी अपडेट किया था। परिणाम यह है कि अब कंपनी ने इस बाइक को फ्यूल इंजैक्शन तकनीक से लैस किया है। कंपनी ने इस बाइक में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 6500 rpm पर 24.5 bhp पावर और 4250 rpm पर 32 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

 

Image result for Royal Enfield Himalayan Camouflage Edition


ट्रांसमिशन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने बाइक में लंबी दूरी तय करने के हिसाब से अगले पहिए पर टैलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। 

 

Image result for Royal Enfield Himalayan Camouflage Edition

 

फिलहाल रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक की बाकी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है, इसकी पूरी जानकारी कंपनी अगले कुछ दिनों में कराएगी वो भी कीमत के साथ। इंडिया में रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्टैंडर्ड की एक्सशोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए है।

 

simplezoom-img

Created On :   9 Jan 2018 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story