दूसरों से जुदा है ये Mahindra Scorpio Pik Up
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका में फेसलिफ्टेड Scorpio Getaway पिक-अप ट्रक को Scorpio Pik Up ब्रांड नेम के तहत बेचती है। आज हम आपको Scorpio Pik Up दिखाते हैं जिसे मस्कुलर लुक देने के लिए मॉडिफाई किया गया है। वैसे तो इस ट्रक में कम बदलाव किए गए हैं, लेकिन जो किए गए हैं वो इसे काफी आक्रामक लुक देते हैं। ये फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में बिक रही है। पेश है इस Mahindra में किये गए बदलावों की डिटेल्स।
ये भी पढ़ें : शुरू हुई सरहद के रखवालों की नई सवारी की डिलिवरी
इसके फ्रंट एंड में एक मेटल बंपर है जो गाड़ी के करैक्टर को पूरी तरह से बदल देता है। ये इसे एक आम ट्रक से काफी अग्रेसिव गाड़ी में बदल देता है। इसके हुड पर एक ब्लैक रैप है जो इस गाड़ी को मस्कुलर करैक्टर देता है। रियर में बंपर एक ऑल-मेटल यूनिट है जिसमें लगा हुआ टो-हुक है जो इस गाड़ी के यूटिलिटी को दर्शाता है।
इस गाड़ी में किये गए दूसरे बदलावों में Cooper Discoverer के अलॉय व्हील्स के साथ ऑल-टेरेन टायर्स और एक स्नोर्कल शामिल है। जो स्कॉर्पियो पिक-अप ट्रक यहां कस्टमाईज किया गया है वो एक सिंगल कैब यूनिट है। इसका मतलब ये है की इसमें दो व्यस्कों के लिए जगह है। दक्षिण अफ्रीका में बेचे जाने वाले पिक-अप ट्रक में 4WD लेआउट है एवं ABS और ट्विन-एयरबैग्स ऑप्शनल हैं। ये ट्विन कैब लेआउट में भी उपलब्ध है जिसमें केबिन में 5 लोग बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Lexus LX 570 इंडिया में लॉन्च, जानें कितनी दमदार है SUV
इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में एक 2.2 लीटर-4 सिलिंडर mHawk यूनिट है जो अधिकतम 140 BHP और 320 NM का आउटपुट देता है। गौर करने वाली बात है की हाल ही में इंडिया में भी इसी ट्यून को इंडिया में बेची जाने Scorpio Facelift में लाया गया है। इस इंजन का साथ एक 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स निभाता है जो पॉवर को रियर व्हील्स तक भेजता है। इसका ऑप्शनल 4 व्हील ड्राइव सिस्टम सेंटर कंसोल पर लगे एक शिफ्ट-ऑन-फ्लाई नॉब के द्वारा चलाया जा सकता है। जहां Mahindra ने इंडिया में अभी तक फेसलिफ्टेड Scorpio पिक-अप ट्रक Getaway को लॉन्च नहीं किया है, ये इंडिया में जल्द ही Isuzu V-Cross को टक्कर देने आने वाली है।
Created On :   29 May 2018 11:10 AM IST