50 हजार में आने वाली इन 6 बाइक्स का है शानदार माइलेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में बाइक निर्माता कंपनियों ने कुछ ऐसी बाइक्स लॉन्च की हैं जो माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं। अगर आपका बजट कम है और बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो ये खबर बिल्कुल आपके काम की है। bhaskarhindi पर आज आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानने मिलेगा जो बेहतरीन माइलेज देने के साथ-साथ कम कीमत पर मिलती है। बजाज से लेकर हीरो और TVS तक कंपनियों की बाइक इस लिस्ट में शामिल हैं। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के अलावा ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में भी बेहतर हैं और इनमें से कोई बाइक कंपनी की आईकॉनिक बाइक रही तो किसी बाइक का माइलेज 100 किमी/लीटर से भी ज्यादा है।
हीरो HF डॉन 100cc : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी काफी पसंद की जाने वाली बाइक HF डॉन 100cc को दोबारा 2018 मॉडल में लॉन्च किया है। फिलहाल के लिए कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ ओडिशा में लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 37,400 रुपए रखी है। कंपनी ने इस इंजन की पावर भी पिछले मॉडल के इंजन जितनी ही रखी है। बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8000 rpm पर 8 bhp पावर और 5000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
हीरो स्प्लैंडर आई-स्मार्ट : हीरों की यह आईकॉनिक बाइक है जो एक समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर छाई हुई थी. यह एक बेहद फ्यूल एफिशिएंट बाइक है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है. इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा हुआ है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 50,255 रुपए है.
बजाज CT100 : बजाज की यह एक बहुत सक्सेसफुल बाइक है जिसे भारतीयों ने बहुत पसंद किया। कम कीमत वाली ये बाइक अपने माइलेज के लिए जानी जाती है। बजाज की सीटी100 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है। कंपनी ने इस बाइक में 99.2 सीसी का इंजन लगाया है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 35,389 रुपए है।
बजाज प्लैटिना 100ईएस : बजाज की प्लैटिना भी लंबे समय तक ज्यादा माइलेज चाहने वाले लोगों की पहली पसंद बनी रही। अब भी ये बाइक माइलेज के मामले में टॉप लिस्ट में है। बजाज की प्लैटिना 100ईएस एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है और दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 45,985 रुपए है।
टीवीएस स्पोर्ट्स : टीवीएस भी फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स बनाने में बहुत पुरानी कंपनी है। पहले विक्टर और बाद में सभी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक में 99.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 37,780 रुपए है।
हीरो स्प्लैंडर : हीरो की यह बाइक माइलेज और पावर दोनों मामलों में बेहतर है। स्प्लैंडर एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है। इसके साथ ही इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.36 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में हीरो स्प्लैंडर रेंज की एक्सशोरूम कीमत 47,680 रुपए है।
Created On :   24 Jan 2018 10:37 AM IST