साल की शुरुआत में SKODA देगी ग्राहकों को झटका, कंपनी बढ़ाएगी कारों की कीमतें !

Skoda India Announces Price Hike Across Model Range From 2018
साल की शुरुआत में SKODA देगी ग्राहकों को झटका, कंपनी बढ़ाएगी कारों की कीमतें !
साल की शुरुआत में SKODA देगी ग्राहकों को झटका, कंपनी बढ़ाएगी कारों की कीमतें !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  स्कोडा ऑटो ने भारत में अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा किया है। अब कंपनी की हर कार को खरीदने के लिए आपको और भी ज्यादा कीमत चुकानी होगी लेकिन ये कीमतें 1 जनवरी 2018 से लागू होंगी। कंपनी ने अपनी सभी कारों के दाम 2-3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। चेक गणराज्य की कार मेकर कंपनी स्कोडा फोक्सवेगन ग्रुप की है और भारत में इसकी 4 कारें बेची जा रही हैं। इनमें स्कोडा रैपिड, ऑक्टेविया, सुपर्ब और हाल ही में लॉन्च हुई कोडिएक एसयूवी शामिल हैं। कंपनी ने ज्यादा जानकारी दिए बिना बदलती बाजार परिस्थिति और कई बाहरी इकोनॉमी फैक्टर्स को आधार बनाकर कारों के दाम बढ़ाए हैं।

संबंधित चित्र

 

अगले साल की शुरुआत में स्कोडा ने सिर्फ पहली कंपनी है जिसने दाम बढ़ाने की घोषण की है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी कंपनियां भी आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे की घोषणा करेंगी। 2017 स्कोडा के लिए काफी दिलचस्प रहा जहां कंपनी ने स्कोडा रैपिड आरएस और कोडिएक लॉन्च की हैं। स्कोडा ने 2017 के लिए बनाई ऑक्टेविया अारएस की सभी 250 यूनिट बेच दी हैं और अब भी कंपनी के पास इस कार की बुकिंग आ रही है। कंपनी ने इसी साल में दूसरी कार स्कोडा कोडिएक लॉन्च की है जो एक फुल-साइज़ SUV है और भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, BMW X1 और मर्सडीज़-बैंज़ GLA से होने वाला है।

Skoda India के लिए चित्र परिणाम

 

फिलहाल स्कोडा मोटर्स की भारत में बिक रही कारों की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 20 हज़ार रुपए से शुरू होकर 34 लाख 50 हज़ार रुपए तक जाती है। कंपनी की सबसे महंगी कार कोडिएक है जिसके टॉप मॉडल की कीमत 34.50 लाख रुपए है। भारत में स्कोडा ने 67 सेल्स और 66 सर्विस आउटलेट स्थापित किए हैं। स्कोडा इन कारों को फोक्सवेगन के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद और छाकन प्लांट में उत्पादन किया जाता है।

Created On :   25 Nov 2017 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story