2019 सुजुकी विटारा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा, जानें बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी ने 2019 विटारा से पर्दा हटा लिया है। सुजुकी विटारा कंपनी की सबसे महंगी SUV है जिसे रिफ्रेश लुक दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं साल के अंत तक या यू कहें त्यौहारों के सीजन में कंपनी विटारा को पेश कर सकती है। कंपनी ने इस SUV में कई कॉस्मैटिक और तकनीकी बदलाव किए हैं। इसके साथ ही इसमें फीचर्स की लंबी लिस्ट है। ये ध्यान रखें कि विटारा ब्रेजा और सुजुकी विटारा दोनों अलग-अलग SUV हैं। और हम यहां सुजुकी विटारा की बात कर रहे हैं। जो तस्वीर लीक हुई हैं वो आस्ट्रेलिया की हैं। तस्वीरों में कार का नया अवतार देखने को मिला है।
कंपनी इस कार का नाम विटारा सीरीज 2 रख सकती है। 4.2 मीटर लंबी सुजुकी विटारा में काफी बदलाव किए गए हैं। नए अपडेट्स की बात करें तो कार में नया बंपर, रडार सेंसर और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा नए एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स पर ब्रश्ड एल्युमीनियम का काम किया गया है। कंपनी ने कार में लगे अलॉय व्हील्स की डिजाइन को भी बदल दिया है। कार के पिछले हिस्से में काफी कम बदलाव किए गए हैं जिसमें बदले हुए टेललाइट और थोड़े बदलाव वाला बंपर शामिल है।
फिलहाल कार के केबिन की फोटोज सामने नहीं आई है, लेकिन ये पक्का है कि कंपनी ने विटारा में नई अपहोल्स्ट्री के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अपडेटेड SUV के साथ 1.0-लीटर और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। कंपनी ने पहले आने वाले 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है। कंपनी कार के इंजन को 5-स्पीड या 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी लैस कर सकती है। कार के साथ सुजुकी का ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि वैश्विक बाजार के लिए कंपनी अगले महीने ही इस SUV का डेब्यू कर सकती है, कार को इंडिया में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा। इस कार की पिछली जनरेशन को इंडिया में बेचा गया था, लेकिन वो कार पूरी तरह से आयात की गई थी। इस SUV का भारतीय अवतार विटारा ब्रेजा भारत में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है जिसका उत्पादन भारत में ही किया गया है। मारुति सुजुकी ने इस कार की कीमत को 10 लाख रुपए से कम रखा है और अगर सुजुकी विटारा भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कम्पस, रेनॉ कैप्टर और अपकमिंग टाटा हैरियर से होने वाला है।
Created On :   1 Aug 2018 9:18 AM IST