Suzuki ने लॉन्च की Intruder FI , जानें कीमत और खासियत

Suzuki Intruder FI Launched In India, Priced At rs 1.06 Lakh.
Suzuki ने लॉन्च की Intruder FI , जानें कीमत और खासियत
Suzuki ने लॉन्च की Intruder FI , जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने हाल ही में फ्यूल इंजेक्शन वाली इंट्रूडर भारत में लॉन्च कर दी है। सुजुकी इंट्रूडर FI वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये है जो पुराने मॉडल से लगभग 7 हजार रुपये महंगी है। कंपनी ने बिना फ्यूल इंजेक्शन वाली सुजुकी इंट्रूडर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 99,995 रुपये रखी है। हमने आपको नवंबर 2017 में ही फ्यूल इंजेक्शन वाली इंट्रूडर की जानकारी दी थी जिसे देश में लॉन्च कर दिया गया है। सुजुकी इंट्रूडर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के अलावा कंपनी ने कोई भी तकनीकी या कॉस्मैटिक बदलाव बाइक में नहीं किया है। कंपनी इंट्रूडर FI को फिलहाल बिक रहे मॉडल की तर्ज पर दो कलर्स - मैटेलिक ओर्ट/मैटेलिक मैट ब्लैक नं 2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में मुहैया कराया है।

 

 

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सजीव राजशेखरन ने सुज़ुकी इंट्रूडर FI लॉन्च पर कहा कि, “जबसे इंट्रूडर लॉन्च हुई है तबसे हमें बहुत अच्छी डिमांड मिल रही है और बाइक की अबतक करीब 15,000 यूनिट बेची जा चुकी हैं, इससे हमारा बिक्री का टार्गेट 25% तक बढ़ गया है।” फीचर्स की बात करें तो सुज़ुकी इंट्रूडर में एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप, शार्प ट्विन एग्ज्हॉस्ट और बकेट स्टाइल राइडर सीट के साथ ट्विन सीट सैटअप दिया गया है। बाइक के साथ अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया गया है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले पहिये में स्विंग आर्म टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
 

Image result for Suzuki Intruder FI

 

सुजुकी इंट्रूडर FI में फिलहाल बिक रही इंट्रूडर वाला ही समान पावर वाला 155cc इंजन लगाया गया है जो सुजुकी जिक्सर से लिया गया है। इंट्रूडर FI में सुजुकी एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है जो जिक्सर FI में भी मुहैया कराई गई है। यह सिस्टम 6 सेंसर्स के साथ आता है जिसमें जरूरत के हिसाब से फ्यूल और बेहतर थ्रोटल रिस्पॉन्स मिलता है। इससे बाइक में इंधन थोड़ा भी बर्बाद नहीं होगा। बाइक में 154.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है। यह इंजन 8000 rpm पर 14 bhp पावर और 6000 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इंट्रूडर FI के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। 

Created On :   21 March 2018 8:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story