अगले महीने लॉन्च होगी Suzuki GSX-S750 स्ट्रीट फाइटर, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी इंडिया में जल्द ही अपनी बिल्कुल नई बाइक GSX-S750 स्ट्रीट फाइटर लॉन्च करने वाली है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने पिछले महीने संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में इस मोटरसाइकल को शोकेस किया था और अब अप्रैल 2018 में कंपनी इसे देश में लॉन्च करेगी। भारत में यह मोटरसाइकल पूरी तरह आयातित होगी जिसे कम्प्लीटली नॉक-डाउन भी कहा जाता है। भारत में मिडलवेट मोटरसाइकल सैगमेट को काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में सुजुकी GSX का मुकाबला तगड़े प्रतिद्वंदियों से होने वाला है। हालांकि अबतक सुजुकी ने इस बाइक के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने पिछली बार कहा था कि इसे 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने नई GSX-S750 कई तरह से कंपनी की और भी दमदार बाइक सुजुकी GSX-S1000 जैसी ही है और नई बाइक में इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। बाइक की स्टाइल लीटर-क्लास मॉडल से प्रेरित होकर लिया है। कंपनी ने बाइक में 749cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10500 rpm पर 110 bhp पावर और 9000 rpm पर 81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। GSX-S750 के अगले हिस्से में केवायबी यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है।
ब्रेकिंग की बात करें तो सुजुकी GSX-S750 स्ट्रीट फाइटर निसान रेडियल क्लिपर्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। कंपनी ने बाइक में इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंस भी दिया है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कम आरपीएम पर असिस्ट और सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा सुजुकी GSX में फुल LCD इंस्ट्रुमें कन्सोल लगाया गया है। बता दें कि इस बाइक को भारत में असेंबल किया जाएगा, ऐसे में इसकी कीमत बहुत ज्यादा ना होकर लगभग 8 लाख रुपये के करीब होगी जो मुकाबले के लिए उपयुक्त है। भारत में GSX-S750 स्ट्रीट फाइटर का मुकाबला कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, यामाहा MT-09 और डुकाटी मॉन्स्टर 821 जैसी और कई बाइक्स से होगा।
Created On :   1 April 2018 8:07 AM IST