ये है सबसे हल्की इलैक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Swedish Firm CAKE Introduces Electric Off-Road Motorcycle
ये है सबसे हल्की इलैक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
ये है सबसे हल्की इलैक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वीडन की मोटरसाइकल मैन्युफैक्चर कंपनी केक ने हाल ही में एक इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल पेश की है। इसका नाम काल्क है और यह एक इलैक्ट्रिक ऑफ-रोड मोटरसाइकल है। काल्क एक हाई-परफॉर्मेंस कम वजन वाली ई-मोटरबाइक है जिसे ऑफ-रोडिंग के लिए ही बनाया गया है। यह बाइक ऑफरोडिंग का इलैक्ट्रिक भविष्य दिखाती है और इसका वजन सिर्फ 70 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें 2.6 किलोवॉट लीथियम इऑन बैटरी लगाई है जो 20 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। एक बार चार्ज करने पर इस मोटरसाइकल को 80 किमी तक चलाया जा सकता है। केक की ऑफरोड इलैक्ट्रिक बाइक काल्क की टॉप स्पीड लगभग 80 किमी/घंटा है और यह मोटर 42 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।

 

 

simplezoom-img

 

 

केक ने इस इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल में ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं और इसके अगले हिस्से में 38 एमएम अपसाइड डाउन फोर्क के साथ 204 एमएम ट्रैवल अडजस्टेबल हाई-स्पीड कंप्रेशन दिया गया है।  इसके साथ ही लो-स्पीड रिबाउंड के लिए लो-स्पीड कंप्रेशन दिया है। कंपनी ने बाइक के पिछले हिस्से में भी ओहलिन सस्पेंशन दिया है जो 7-स्टेप रिबाउंड अडजस्टमेंट और 16-स्टेप लो-स्पीड कंप्रेशन से लैस है। केक की काल्क को पूरी तरह कंपनी ने डिजाइन किया है जिसमें ऐक्सेल, हब्स, स्प्रॉकेट और टायर्स भी शामिल हैं। बाइक के साथ केक ने 3 राइडिंग मोड्स दिए हैं जिसमें से पहला मोड का नाम डिस्कवर है। इस बाइक की कीमत इतनी है कि इसी कीमत पर आप हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसे कई ब्रांड्स की बाइक खरीद सकते हैं।
 

 

simplezoom-img

 

 

डिस्कवर राइडिंग मोड उन बाइक चालकों के लिए है जिन्होंने बहुत कम ऑफ-रोडिंग की है, ऐसे में मोटरसाइकल की अधिकतम स्पीड 45 किमी/घंटा पर सीमित हो जाती है। बाइक में दिया गया दूसरा मोड एक्सप्लोर मोड है जिसमें लंबी दूरी तय करने और ट्रायल पर जाने में सहूलियत होती है। तीसरा एक्साइटेड मोड है जिसमें बाइक मैग्जिमम स्पीड पर चलाई जा सकती है। कंपनी ने इस ऑफ-रोड मोटरबाइक को एल्युमीनियम प्रेम पर बनाया है, वहीं इसके बॉडी पार्ट्स कार्बन फाइबर के हैं। बता दें कि दुनियाभर में बेचने के लिए इस बाइक की सिर्फ 50 यूनिट ही तैयार की गई हैं जो ऑर्डर पर मिलेगी। इसे खरीद पाना इतना आसान नहीं क्योंकि इसकी टोकन मनी ही लगभग 63,000 रुपये है और इसकी कीमत लगभग 8.9 लाख रुपये है।

Created On :   3 Feb 2018 8:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story