SWM ने इंडिया में पेश की Superdual T, जानें कब होगी लॉन्च

SWM Superdual T Adventure Bike Showcased In India
SWM ने इंडिया में पेश की Superdual T, जानें कब होगी लॉन्च
SWM ने इंडिया में पेश की Superdual T, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की मोटरसाइकल कंपनी SWM ने पुणे में आयोजित एक ऑफ-रोड इवेंट में अपनी बिल्कुल नई बाइक सुपरडुअल टी लॉन्च कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मई-जून 2018 में कंपनी इस मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करने वाली है। सुपरडुअल टी एक मिडिलवेट एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकल है जिसे भारत में कायनेटिक ग्रुप बेचेगा, जो पहले से देश में एमवी अगस्ता की बाइक्स बेच रही है। कायनेटिक मोटरसाइकल ग्रुप नॉर्टन बाइक्स भी बेचेगी जो भारत में 2019 में लॉन्च की जाएगी। सुपरडुअल दो वेरिएंट्स - टी और एक्स में उपलब्ध होगी, बाइक का टी वेरिएंट साधारण सड़कों के लिए और एक्स वेरिएंट ऑफ-रोडिंग के हिसाब से बनाया गया है। बात जब 500-600 सीसी एडवेंचर मोटरसाइकल की आती है तो भारत में इस सैगमेंट की कम ही बाइक्स उपलब्ध हैं।
 

Image result for swm superdual t

 

SWM सुपरडुअल के पास 500-600cc सैगमेंट के भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने का यह बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। सुपरडुअल टी की बात करें तो कंपनी ने बाइक में 600cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 54 bhp पावर और 53.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। अकेला मॉडल होने की वजह से इस बाइक को कोई इलेक्ट्रिक पावर नहीं दिया गया है, हालांकि बाइक को एंटीलॉक ब्रेकिंग से लैस किया गया है। इसके अलावा सुपरडुअल में एलईडी हैडलैंप, पैनियर्स और लगेज रैक के साथ ऑग्जिलरी लाइट्स भी दी गई है।

 

Related image

 

इस बाइक की हिफाजत के लिए बैश प्लेट, हाई-सेट एग्ज्हॉस्ट, क्रैश गार्ड और विंडस्क्रीन दी गई है। टिपिकल एडवेंचर व्हीकल का लुक देने के लिए बाइक का अगला व्हील 18-इंच, वहीं पिछला व्हील 17-इंच का दिया गया है। सिर्फ 169 किग्रा वजन के साथ ये शायद भारत की सबसे हल्की एडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। भारत में इस बाइक की कीमत 5-7 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है, बाइक कम वजन वाली काफी दमदार बाइक है, ऐसे में अभी से इसकी तुलना बाकी बाइक्स से करना गलत होगा।

Created On :   13 April 2018 9:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story