Sym ने पेश की दो नई बाइक्स, कम बजट में दमदार मोटरसाइकल्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताईवान के ब्रांड sym (सिम) ने अपनी दो नई मोटरसाइकल पेश की हैं जिनमें से एक छोटी एडवेंचर बाइक है। सिम ने ट्रेज़र 200 नामक इस बाइक में 183cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 18 bhp पावर और 16 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स दिए हैं और अगला व्हील 19-इंच, वहीं पिछला व्हील 17-इंच का दिया है। ट्रेज़र 200 में कंपनी ने ऑफ-रोड छमता वाले टायर्स लगाए हैं और लंबी दूरी तय करने के हिसाब से बेहतर क्वालिटी के सस्पेंशन लगाए हैं। इसके साथ ही बाइक में स्टैंडर्ड एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है जो ऑफरोडिंग के दौरान पिछले व्हील के लिए बंद किया जा सकता है।
सिम ने ट्रेज़र 200 के साथ ही एक और रेट्रो स्टाइल की मोटरसाइकल से पर्दा हटाया है जिसका नाम कंपनी ने वोल्फ कैफे रेसर 30i रखा है। यह कंपनी की मॉडर्न कैफे रेसर बाइक है और माना जा रहा है कि यह अबतक बिक रही सारी कैफे रेसर बाइक्स में सबसे सस्ती होगी। कंपनी ने वोल्फ में 278cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 27 bhp पावर और 25 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिम वोल्फ को बॉश के एबीएस और डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इन बाइक्स की कीमतों की घोषणा नहीं की है और ताइवान की कंपनी ने इन बाइक्स को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
सिम ट्रेज़र 200 विदेशों में कई छोटी एडवेंचर बाइक्स का मुकाबला करेगी लेकिन भारत में इस सैगमेंट की फिलहाल सिर्फ एक बाइक कावासाकी वर्सेस X-300 बिक रही है। ऐसा बहुत दिनों तक नहीं होने वाला क्योंकि जल्द ही BMW मोटोरेड अपनी नई बाइक BMW G 310 GS लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही मुमकिन है कि KTM दुनिया में काफी पसंद की जा रही अपनी बाइक KTM 390 एडवेंचर और TOM 390 स्क्रैंबलर इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि सिम मोटरसाइकल का उत्पादन सैंगयंग द्वारा किया जाता है और यह कंपनी हुंडई की स्ट्रैटेजिक पार्टनर भी है। 1954 में शुरू हुई सैंगयंग के ताईवान, चीन और वियतनाम में तीन बड़े प्रोडक्शन बेस हैं और कंपनी बड़ी मात्रा में साउथ ईस्ट एशियाई देशों में मोटरसाइकल सप्लाई करती है।
Created On :   8 Jan 2018 10:40 AM IST