Tata Harrier के डैशबोर्ड की तस्वीरें हुई लीक, अगले साल तक होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में रहने वाली दमदार "Tata Harrier" को अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कार की कई सारी जानकारियां सामने आती रही हैं। कंपनी ने इसके डैशबोर्ड की टीजर इमेज को भी जारी किया था। लेकिन हाल ही में हैरियर के डैशबोर्ड की खुफिया तस्वीरें लीक हो गई हैं। इसमें ड्यूल थीम वाला डैशबोर्ड को दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीरों में इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दे रहा है, जो कि Visteon से लिया गया है। हालांकि कंपनी ने अब तक इंटीरियर की तक कोई भी ऑफिशल तस्वीर नहीं जारी की है।
Tata Harrier को OMEGARC (आॅप्टीमल मॉड्यूलर इफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। OMEGARC प्लेटफॉर्म Tata Motors, Jaguar और Land Rover द्वारा मिलकर बनाया गया है। इसमें Jaguar और Land Rover के D8 आॅर्किटेक्चर तकनीकी का प्रयोग किया गया है।
टाटा मोटर्स के अनुसार Tata Harrier में Kryotec 2.0 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन BS-VI उत्सर्जन मानक (इमिशन स्टैंडर्ड) को पूरा करेगा। इस Kryotec मोटर को लो फ्रिक्शन वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। अच्छी फ्यूल इकनॉमी देने के लिए यह इंजन अडवांस्ड EGR से लैस है।
कंपनी के मुताबिक 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन Kryotec रॉकेट इंजन से प्रेरित है। यह इंजन ऑक्सीडाइजर के रूप में लिक्विड हाइड्रोजन का उपयोग करता है, जो वर्तमान फ्यूल की तुलना में बहुत कम प्रदूषण करने वाला फ्यूल है। नए 2.0-लीटर Kryotec इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT) दिया गया है।
Tata Harrier में यह इंजन 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं H7X कोड नाम वाले सात सीटर वर्जन में यह इंजन 170 bhp की पावर देगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
Created On :   24 Nov 2018 5:13 PM IST