Indica और Indigo को मिला रिटायरमेंट

Tata Motors discontinues Indica eV2 and Indigo eCS compact sedan
Indica और Indigo को मिला रिटायरमेंट
Indica और Indigo को मिला रिटायरमेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खबर है कि Tata Motors ने आखिरकार अपनी दो सबसे किफायती मास मार्केट कारों को बनाना बंद कर दिया है, Indica eV2 हैचबैक और Indigo eCS कॉम्पैक्ट सेडान। दोनों ही कारों का प्रोडक्शन बंद हो चुका है। डीलर्स इन दोनों कारों के स्टॉक क्लियर कर रहे हैं। Tata Motors ने इन कारों के नए ऑर्डर्स लेना बंद कर दिया है।  इस बात की पुष्टि करते हुए Tata Motors के प्रवक्ता ने कहा मार्केट के बदलते रूप और Tata Motors की डिजाइन लैंग्वेज को इम्पैक्टफुल डिजाइन की ओर बढ़ता देख हमने Indica और Indigo eCS के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है, और ये एक कार की लाइफ साइकिल में काफी आम बात होती है। हम Indica और Indigo के कस्टमर्स को जरूरी सर्विस सपोर्ट के साथ सपोर्ट करना जारी रखेंगे। 

 

Image result for Indica eV2

रोड पर Indica eV2 और Indigo eCS की बड़ी तादात को देखते हुए आने वाले कई सालों तक स्पेयर पार्ट्स खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली। और तो और, दोनों कार मुख्य रूप से कैब चालकों को बेचीं जाती हैं और उनके पास कार की मेंटेनेंस का अपना लोकल सिस्टम होता है। Indica को 1998 में लॉन्च किया गया था, वहीं Indigo CS ब्रांड को 2002 में लाया गया था।

 

Related image

 

जगहदार, किफायती और कम रनिंग कीमत वाली ये गाड़ियां कैब फ्लीट्स की पहली पसंद रही है। लेकिन पर्सनल इस्तेमाल के लिए कार लेने वाले लोग Indica और Indigo eCS से दूर रहे हैं और उन्हें Tata Motors या दूसरे निर्माताओं के बेहतर मॉडल्स ज्यादा पसंद आये हैं। Indica eV2 और Indigo eCS दोनों में 1.4-लीटर, CR4 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जिसमें कॉमन रेल डीजल इंजेक्शन उपलब्ध है। ये इंजन लगभग 70 बीएचपी-140 एनएम का आउटपुट देता था। साथ ही एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड था। Tata Motors इंडिया के कुछ मार्केट्स के लिए इन कारों को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचती थी जिनमें CNG किट्स लगे होते थे।

Created On :   24 May 2018 10:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story