लीक हुई TATA के NEXON AERO एडिशन की कीमत और फीचर्स

Tata Nexon Aero Edition Features  body kit And Prices Revealed
लीक हुई TATA के NEXON AERO एडिशन की कीमत और फीचर्स
लीक हुई TATA के NEXON AERO एडिशन की कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV नैक्सन के एयरो एडिशन से पर्दा हटाया था।  कंपनी ने नैक्सन एयरो के अलग-अलग बॉडी किट के साथ ऑफर किया है जिसमें डिजाइन और स्टाइल एलिमेंट की पूरी रेन्ज के साथ इंटीरियर के लिए भी कई चीजें दी हैं। जहां कंपनी ने टाटा नैक्सन एयरो को आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया है। वहीं ऑनलाइन इस कॉम्पैक्ट SUV के ब्रोशर की फोटोज उपलब्ध हुई हैं जिनमें कार के साथ दिए जाने वाले एडिशनल किट की सभी जानकारी उपलब्ध हो गई है। इसमें कीमत के साथ कार के साथ क्या-क्या मिलने वाला है इसकी जानकारी सामने आ गई है। टाटा नैक्सन एयरो में 3 लेवल के एयरो किट दिए जाएंगे।

 

 

टाटा मोटर्स पहले लेवल की किट के लिए 30,610 रुपये ज्यादा लेगी और तीसरे लेवल के लिए आपको कार की कीमत के साथ ही 61,574 रुपये चुकाने होंगे। तीनों लेवल पर होने वाले बदलाव कार को सिर्फ अलग-अलग एलिमेंट से लैस करेंगे और कार में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया जाएगा। दिलचस्प है कि टाटा मोटर्स नैक्सन की एयरो किट को सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराएगी और इसे टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी ने सीमित नहीं किया है। इन कॉस्मैटिक बदलावों में रैड एक्सटीरियर एक्सेंट, व्हील एक्सेंट, नए सीट कवर्स और एल्युमीनियम स्कफ प्लेट्स के साथ कई और चीजें एड की गई हैं।

 

tata nexon aero kit level 1 and level 2 options

 

 

एयरो किट लेवल 1

 
एयरो किट लेवल 1 के साथ टाटा नैक्सन में कुछ बुनियादी कॉस्मैटिक फीचर्स एड किए गए हैं जिनमें एयरो बॉडी किट, एक्सटीरियर पर एयरो बैज और फॉगलैंप की खूबसूरती शामिल है। ये फीचर्स नैक्सन के सभी वेरिएंट्स - XE, XM, XT, XZ और XZ+ में उपलब्ध है।
 
किट की कीमत : 30,610 रुपये
 
एयरो किट लेवल 2
एयरो किट लेवल 2 पहला वैकल्पिक किट है जिसमें लेवल 1 के अलावा कई सारे अतिरिक्त इक्विपमेंट दिए गए हैं। इनमें ब्रांडेड सीट कवर्स, एयरो ब्रांड के कार्पेट, इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और लाल रंग का बाहरी रियर व्यू मिरर कवर दिया गया है। ज्यादा कीमत वाले लेवल 2 किट में किट 1 से अलग रैड रिमबैंड्स भी दिए गए हैं। जहां लेवल 1 किट कार के सभी वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया गया है, वहीं लेवल 2 किट कार के टॉप मॉडल एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के साथ दिया जाएगा।
 
किट की कीमत : विकल्प 1 के लिए 40,824 रुपये और विकल्प 2 के लिए 46,856 रुपये

 

 tata nexon aero kit level 3 options

 


एयरो किट लेवल 3
लेवल 2 की तरह इस किट को भी दो वरिएंट्स विकल्प 1 और विकल्प 2 में उपलब्ध कराया जाएगा। जहां लेवल 1 किट को सभी वेरिएंट्स में उतारा जाएगा, वहीं लेवल 2 की तर्ज पर लेवल 3 किट को भी टॉप मॉडल एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में लॉन्च किया जाएगा। लेवल 1 और 2 के सभी एलिमेंट्स मिलाकर लेवल 3 किट बनता है। लेवल 3 में दोनों लेवल के फीचर्स मिलाकर अलग से ग्लॉसी ब्लैक रूफ रैप और रेड एक्सेंट वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
 
किट की कीमत : विकल्प 1 के लिए 55,625 रुपये और विकल्प 2 के लिए 61,574 रुपये
 
लीक हुए ब्रोशर के हिसाब से एयरो एडिशन की कीमत और फीचर्स के बारे में हमारा मानना है कि एयरो किट कुछ ज्यादा महंगी है। इसके साथ ही ग्राहकों को उपरोक्त कीमत के अलावा टैक्स और लेबर के रूप में 7,000 रुपये अलग से चुकाने होंगे। इस सबके बाद कार वाकई प्रीमियम बनने को तैयार होगी और ये निर्भर करेगा आप कौन सा वेरिएंट चुन रहे हैं। बहरहाल, हमें टाटा के आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा जब कंपनी एयरो किट वाली टाटा नैक्सन की कीमत उजागर होगी।

Created On :   21 Feb 2018 11:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story