TATA ने Nexon के साथ छुआ 'मील का पत्थर', जानें कार की फुल डिटेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि उन्होंने अपनी बिल्कुल नई सब-4 मीटर एसयूवी टाटा नैक्सन की 10,000वीं यूनिट शोरूम्स के लिए भेज दी है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ यह मील का पत्थर छू लिया है। टाटा नैक्सन की 10,000वीं यूनिट कंपनी के महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित रंजनगांव प्लांट से बाहर निकाली। टाटा ने इस एसयूवी को भारत में 21 सितंबर 2017 को लॉन्च किया था और देश में इसका मुकाबला करने के लिए पहले से बाजार में मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा टीयूवी300 और होंडा की डब्ल्यूआरवी जैसी कारें मौजूद हैं। इस समय भारत में टाटा नैक्सन ही ऐसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जो सबसे सस्ती है और दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है जो 9.44 लाख रुपए तक जाती है।
कंपनी ने पुणे के पास स्थित रंजनगांव फैसिलिटी से इस कार को बिकने के लिए भेजा
लुक और स्टाइल के मामले में भी कार काफी बेहतर बनाई गई है. इसमें एयरोडायनामिक सिल्होएट, 3-टोन इंटीरियर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़ा सेंट्रल कंसोल दिया गया है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट मयंक पारेक ने लॉन्च में जानकारी देते हुए बताया कि, “टिआगो, हैक्सा औैर टिगोर अभी टाटा की सेल को आगे बढ़ा रही हैं। इस सभी कारों को कंपनी ने इंपैक्ट डिजाइन लैंग्वेज और समान प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर नैक्सन बनी है। एसयूवी सैगमेंट ने सिडान को पीछे छोड़ दिया है और ग्राहकों की दूसरी पसंद बन गई है।”
टाटा मोटर्स ने 21 सितंबर को भारत में बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन लॉन्च की थी
टाटा मोटर्स ने अपनी पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, रेवेट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 108 bhp पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 108 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही टाटा नैक्सन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा ने इस कार में कुछ यूनीक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें वियरेबल चाबी दी गई है, इस चाबी को पहना जा सकता है। इसके अलावा कार में 34 यूनीक यूटिलिटी स्पेस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन दी गई है।
Created On :   2 Dec 2017 10:35 AM IST