Tata Nexon XZ Trim लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Tata Nexon XZ Trim Launched In India; Prices Start At RS 7.99 Lakh
Tata Nexon XZ Trim लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
Tata Nexon XZ Trim लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट पर हाल ही में लीक हुई ब्रोशर की फोटो से यह स्पष्ट हो गया था कि कंपनी भारत में अपनी काफी पसंद की जाने वाली सबकॉम्पैक्ट SUV नैक्सन का नया XZ वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। अब टाटा मोटर्स ने नई सबकॉम्पैक्ट SUV नैक्सन का XZ वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। टाटा नैक्सन XZ वेरिएंट की जगह SUV के टॉप मॉडल XZ प्लस से ठीक नीचे की है। कंपनी ने नई कार को कई सारे अपडेटेड और एडवांस फीचर्स से लैस किया है। फिलहाल बिक रही टाटा नैक्सन 4 मॉडल - XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध है। टाटा ने नैक्सन XZ वेरिएंट के डीजल वेरिएंट के लिए आपको 8.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी।

 

Image result for Tata Nexon

 

टाटा नैक्सन XZ वेरिएंट को नए फीचर्स देने के साथ ही कंपनी ने काफी प्रीमियम भी बनाया है। इस सबकॉम्पैक्ट SUV में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेमनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो वॉइस कमांड, रिवर्स कैमरा और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही टाटा ने इस SUV में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, हाइट ऐडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। नैक्सन XZ में वॉइस अलर्ट, 4-ट्विटर्स, टेक्स्ट और व्हाट्सएप रीडआउट जैसे कई और एडवांस फीचर्स मुहैया कराए हैं। इनके अलावा टाटा इस SUV में जो नहीं दे पाई वो LED डटाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स और रियर डीफॉगर हैं।

 

Related image

 

टाटा मोटर्स ने नई नैक्सन XZ ट्रिम के के स्टाइल और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ऐसे में कार में सबसे बड़ा परिवर्तन इसमें दिए गए नए और एडवांस फीचर्स हैं। पावर की बात करें तो टाटा ने नई नैक्सन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और कार फिलहल बिक रहे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी। कार में लगा पेट्रोल इंजन 108 bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं नैक्सन का डीजल इंजन 108 bhp पावर और 260 NM पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा ने नैक्सन के एएमटी वेरिएंट से पर्दा हटाया था और अनुमान है कि देश में इस SUV का ऑटोमैटिक वेरिएंट इसी साल मई के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

 

 

Created On :   29 March 2018 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story