भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने टाटा पावर और HPCL ने मिलाया हाथ

Tata Power and HPCL join hands to set up EV Charging Stations
भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने टाटा पावर और HPCL ने मिलाया हाथ
भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने टाटा पावर और HPCL ने मिलाया हाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दे रही है। वहीं वाहन कंपनियां भी इस ओर ध्यान दे रही हैं और विभिन्न मॉडल लॉन्च कर रही हैं, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने के लिए दो दिग्गज कंपनियां सामने आई हैं। हाल ही में टाटा पावर और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने हाथ मिलाया है। इसके तहत देशभर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के साथ ही अन्य जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में 135 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की मुहिम शुरू की थी। वहीं कैब सर्विस कंपनी ओला ने नागपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने शुरू किए थे, लेकिन कई समस्याओं के चलते ओला ड्राइवरों ने फिर से पेट्रोल और डीजल से वाहन चलाना शुरू कर दिया।

प्लानिंग के साथ डेवलेपमेंट और ऑपरेशन
टाटा पावर और HPCL के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक दोनों कंपनियां देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मिलकर चार्जिंग स्टेशन बनाएंगी। इनमें ऑटो रिक्शा से लेकर टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और साथ ही हैवी बड़े व्हीकल के लिए चार्जिंग सुविधा शाामिल है। इसके लिए वे मिलकर प्लानिंग के साथ डेवलेपमेंट और ऑपरेशन के काम करेंगी। यही नहीं दोनों कंपनियां रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में अवसर की संभावनाओं को तलाशने का काम भी करेंगी। 

महत्वपूर्ण भूमिका/ सुनिश्चित कनेक्टिविटी
टाटा पावर के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा का कहना है कि भारत भर में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की सेवा करके, टाटा पावर देश में ईलेक्ट्रिक व्हीकल के मजबूत प्रवेश को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वहीं HPCL के रजनीश मेहता ने कहा, HPCL में, हम भविष्य के लिए तैयार होने में दृढ़ विश्वास हैं। हम मानते हैं कि चार्जिंग स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क ईवी की बाजार स्वीकार्यता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो अंतिम दूरी तक की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। 

 

Created On :   28 Sept 2018 5:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story