10 अक्टूबर को लॉन्च होगी TATA Tigor 2018, मिलेंगे नए फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स जल्द अपनी पॉप्युलर Tigor कार का अपडेट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस कार में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। हाल ही में कंपनी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में इसे देखा गया है। बता दें कि इस सेडान का अपडेट वर्जन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। इस कार को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नई Tigor का ब्रैंड ऐंबैसडर बॉलिवुड अभिनेता रितिक रोशन को बनाया है। TATA Tigor 2018 को नए कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें अपडेट सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं, इसके अलावा इसमें नए अलॉय वील भी देखने मिल सकते हैं। कितनी खास होगी नई सेडान tigor आइए जानते हैं...
फीचर्स
TATA Tigor के अपडेट वर्जन में इसके लुक को और अधिक स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई है। इसमें प्रोजेक्टर लाइट और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स दी जाएगी। इस कार में डबल बैरल हेडलैंप, शार्क फिन ऐंटीना भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें दोबारा डिजाइन किया गया नया ग्रिल देखने को मिलेगा।
TATA Tigor 2018 के इंटीरियर में काफी काम देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा जारी के किए गए वीडियो में ऑफिशली जानकारी भी दी गई है। इसके अनुसार इस कार में नया 6.5-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। वहीं डैशबोर्ड पर कम बटन दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार में लगा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को सपॉर्ट करेगा।
इंजन
नई TATA Tigor में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 85 PS का पावर और 114 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन भी इसमें मिलता है।
बात करें डीजल इंजन की तो इसमें 1.05-लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा, यह इंजन 70 PS पावर के साथ 140 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का माइलेज 24.7 किमी प्रति लीटर है।
Created On :   6 Oct 2018 6:26 PM IST