एक बार फिर Tata ने टीज की कॉन्सेप्ट सिडान की फोटो

Tatas Upcoming Compact Sedan Teased Again Ahead Of Geneva Debut
एक बार फिर Tata ने टीज की कॉन्सेप्ट सिडान की फोटो
एक बार फिर Tata ने टीज की कॉन्सेप्ट सिडान की फोटो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडान के कॉन्सेप्ट को जेनेवा मोटर शो में होने वाले ग्लोबल डेब्यू से पहले ही इस कार की फोटो को दोबारा टीज किया है। जेनेवा मोटर शो हमेशा से ऐसा आयोजन रहा है जहां टाटा मोटर्स ने अपने कुछ शानदार और चुनिंदा उत्पादों को पेश किया है। चाहे वह पिक्सल, मेगापिक्सल, हैक्सा और कंपनी की कॉन्सेप्ट कार रेसिमो हो, टाटा ने यहां हर बेहतरीन कार पेश की है। पिछले कई सालों से टाटा इस मोटर शो में हिस्सा ले रही है और 20वें जेनेवा मोटर शो में कंपनी अपनी शानदार कॉन्सेप्ट सिडान को पेश करने वाली है। टाटा ने इस कॉन्सेप्ट सिडान की फोटो हाल ही में टीज की है और फिलहाल हमारे पास इस कार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि कार की टीजर इमेज देखकर कई सारी बातें सामने आ गई हैं जिसमें हैडलैंप्स और छोटे फॉग लैंप्स शामिल हैं।

 

Image result for Tata's Upcoming Compact Sedan Teased

 

 

टाटा मोटर्स ने हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई कॉन्सेप्ट कारें 45X और H5X शोकेस की हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा जेनेवा मोटर शो में 45X कॉन्सेप्ट कार का सिडान वर्जन शोकेस करने वाली है। टाटा का विचार है कि ऐसी कार पेश की जाए जो AMP प्लैटफॉर्म पर बनी हो और टाटा इन कारों को शोकेस करने में काफी तेजी से काम कर रही है। गौरतलब है कि इस सैगमेंट में यह टाटा की पहली कोशिश नहीं है, इससे पहले इसी सैगमेंट के लिए कंपनी ने टाटा मन्जा बाजार में उतारी थी। लेकिन अब कंपनी दोबारा इस सैगमेंट में एंट्री मारने की तैयारी कर चुकी है और इस दफा टाटा की तैयारी भी काफी जोरदार है।
 

Image result for 45X premium hatchback concept

 

टाटा की नई कॉन्सेप्ट को देखकर ऐसी लगता है कि कंपनी जिस कार को जेनेवा मोटर शो में शोकेस करने वाली है वह 2.0 डिजाइन लैंग्वेज वाली होगी। माना जा रहा है कि इसकी डिजाइन 45X कॉन्सेप्ट जैसी ही होगी लेकिन सिडान के हिसाब से बडे आकार में आएगी। कार में थोड़ा ज्यादा दमदार डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेगा और टाटा इसमें रेवेट्रॉन और रेवेटॉर्क इंजन उपलब्ध कराएगी। कार की ज्यादा जानकारी 6 मार्च 2018 को मिलेगी जब कंपनी इसे जेनेवा मोटर शो में शोकेस करेगी। टाटा का सबकॉम्पैक्ट सिडान सैगमेंट में यह कदम काफी अहम होगा क्योंकि भारत में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, मारुति सुजुकी सिआज और अपकमिंग कार टोयोटा यारिस से होने वाला है।

 

Created On :   27 Feb 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story