Tesla 16 नवंबर को लॉन्च करेगी सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, टीजर रिलीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की अग्रणी ऑटो कंपनी टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की लॉन्चिंग से जुड़ी अधिकारिक घोषणा कर दी है। टेस्ला इस सेमी ट्रक को 16 नवंबर को लॉन्च करेगी। यह नया ट्रक टेस्ला अमेरिका में लॉन्च करगी और इसमें लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बैटरी और मोटर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा। टेस्ला ने इस सेमी ट्रक का टीज़र भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें : अब TATA मोटर्स सड़कों पर उतारेगी ई-बस
इसी तकनीक के इस्तेमाल से टेस्ला मॉडल एस, एक्स और टेस्ला 3 आदि वाहन ऑपरेट होते हैं। ओवरआल डिजाइन लैंग्वेज और भविष्य की जरूरतों के लिहाज से देखें तो टेस्ला का यह सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक क्रांतिकारी साबित हो सकता है। टेस्ला अपने इस सेमी ट्रक की शुरुआती कीमत 1 लाख अमेरिकी डॉलर के आसपास रख सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेमी ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 300 मील की दूरी तय कर सकता है।
ये भी पढ़ें : एक बार चार्ज करने में 100km तक दौड़ेगी BMW की E-Bike, जानें क्या है कीमत?
टेस्ला ने इस ट्रक के कैबिन में सीटों को हाई रखा गया है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसमें नारंगी LED मार्कर लाइट्स हैं जो कि अमेरिका में बड़े ट्रकों के लिए अनिवार्य है। इस इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक में टेस्ला क्विक चार्जिंग फीचर दे सकती है। माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक परिवहन की लागत को कम करेगा और सुरक्षा को बढ़ाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लांच के बाद इस ट्रक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
ये भी पढ़ें : 2 घंटे चार्ज करने के बाद 80 km का सफर कराएगा "FLOW", यूनीक फीचर्स से है लैस
Created On :   7 Nov 2017 10:13 AM IST