18 अप्रैल को लॉन्च होगी Mahindra XUV500 facelif, जानें कितनी बदली SUV
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा की अपकमिंग XUV500 फेसलिफ्ट लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और अब महिंद्रा ने इस कार को भारत में लॉन्च करने की डेट तय कर दी है। यह SUV भारत में 18 अप्रैल 2018 को लॉन्च की जाएगी, नई स्टाइल के साथ नए फीचर्स और कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव कार को रिफ्रेश लुक देते हैं। ये एसयूवी पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हो चुकी है और इसमें हुए बहुत सारे बदलावों की जानकारी हम अप लोगों को पहले ही दे चुके हैं। कार में अपडेटेड एक्सटीरियर, नए फीचर्स और रिफ्रेश किया गया केबिन शामिल हैं। कंपनी ने कार के केबिन को नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। महिंद्रा ने बहुत सारे नए फीचर्स देने के साथ XUV500 फेलिफ्ट के इंजन को भी पुराने मॉडल के मुकाबले काफी दमदार बनाया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2018 XUV500 फेसलिफ्ट के साथ नई बड़े आकार की रेडिएटर ग्रिल और उसके साथ क्रोम वर्क दिया है, साथ ही बड़े आकार के हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर लाइट्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं। कंपनी ने कार के अगले और पिछले बंपर को भी हल्के बदलावों के साथ पेश किया है। हमारा मानना है कि कार में नई डिजाइन के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, कम से कम XUV500 के टॉप मॉडल के साथ तो बेशक। इसके अलावा महिंद्रा ने अपडेटेड SUV के टेलगेट और टेललैंप्स को भी नई डिजाइन दी है जो काफी आकर्षक लुक देने वाली है।
महिंद्रा अपनी अपडेटेड XUV500 फेसलिफ्ट में लगे 2.2-लीटर डीजल इंजन को भी अपडेट करने वाली है जिससे कार को ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सके। भारत में इस SUV का मुकाबला रेनॉ कैप्टर, हुंडई क्रेटा और देश में काफी पसंद की जा रही जीप कम्पस के साथ होगा। आपको बता दें कि हुंडई भी जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही जीप भी कम्पस का ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो SUV का टॉप मॉडल होगा और ऑफ-रोड क्षमता वाला होगा।
Created On :   14 April 2018 10:40 AM IST