21 मार्च को लॉन्च होगी Triumph Tiger 800 की नई जनरेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया 21 मार्च 2018 को अपनी नई जनरेशन टाइगर ऐडवेंचर मोटरसाइकल रेन्ज इंडिया में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसी तारीख को 800सीसी और 1200सीसी दोनों बाइक्स को पेश करेगी। कंपनी ने इस बाइक के नाम में से एक्सप्लोरर हटा लिया है और अब यह देश में सिर्फ टाइगर 1200 नाम से बेची जाएगी जिसकी बुकिंग जनवरी 2018 में ही शुरू कर दी गई थी। यकीनन पिछने मॉडल की तुलना में ये मोटरसाइकल बहुत सारे बदलावों और सुधारों के साथ लॉन्च की जाएगी। नई 2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 के इंजन में भी कंपनी ने सुधार किया है और अब यह इंजन 800cc का इन-लाइन, तीन-सिलेंडर वाला है जो 9500 rpm पर 94 bhp पावर और 8000 rpm पर 79 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रायम्फ इंडिया ने अब इस बाइक के पहले गियर का दायरा कम किया है जिससे बाइक का ऑफ-रोड ट्रैक्शन बढ़ा है और कम रफ्तार पर बेहर रिस्पॉन्स के साथ एक्सेलरेशन में भी सुधार आया है। स्टाइल और फीचर्स की बात करें तो नई टाइगर 800 में एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं। 2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 के मिड और टॉप मॉडल में बिल्कुल नया, फुल-कलर, टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया है, वही इसके बेस वेरिएंट में एलसीडी पैनल दिया गया है। ट्रायम्फ ने टाइगर 800 को 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है जिनमें इसके मिड वेरिएंट में दो टाइप और टॉप वेरिएंट में 6 टाइप की मोटरसाइकल मिलेगी। टाइगर 1200 की बात करें तो यह वैश्विक रूप से 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
ट्रायम्फ ने टाइगर 1200 में 1215cc का इन-लाइन, ट्रिपल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 9350 rpm पर 141 bhp पावर और 7600 rpm पर 122 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही बाइक में कई सारे अपडेट्स किए गए हैं जिनमें हल्का फ्लायव्हील और क्रैंकशाफ्ट, नया मैग्नीशियम कैम कवर और टॉप मॉडल के साथ स्टैंडर्ड ऐरो एग्ज्हॉस्ट शामिल है। फीचर्स की बात की जाए तो बाइक में नई अडाप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑल-एलईडी लाइट्स, अडजस्टेबल फुल कलर टीएफटी स्क्रीन, इलुमिनेटेड स्विचगियर, नए राइडिंग मोड्स और हिल-होल्ड कंट्रोल दिया गया है। बाइक के कुछ वेरिएंट्स के साथ कॉर्नरिंग ABS, शिफ्ट असिस्ट, कीलेस इग्निशन और अपडेटेड क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
Created On :   16 March 2018 9:59 AM IST