Ampere V48 और Reo Li-Ion लॉन्च, नहीं पीती बूंद भर पेट्रोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोयंबटूर की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एम्पियर व्हीकल्स ने देश में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एम्पियर वी48 और रिओ लि-लॉन लॉन्च कर दी हैं। एम्पियर V48 की कीमत 38,000 रुपये रखी है और रिओ लि-लॉन की कीमत 46,000 रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ लीथियम-इऑन बैटरी पैक के साथ चार्जर भी मुहैया कराया है। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदने के बाद जिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसकी स्पीड अधिकतम 25 किमी/घंटा है। ऐम्पियर लगभग 1 साल से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने में पूरी तरह ध्यान लगा रही है जिसमें ई-स्कूटर के हिसाब की तकनीक भी मुहैया कराई जा सके।
दोनों स्कूटर्स में 250W ब्रशलेस डीसी मोटर लगी है और यह मोटर 48V लीथियम-इऑन बैटरी पैक से लैस है। रिओ लि-लॉन में 120 किग्रा तक वजन उठाने की क्षमता है, वहीं ऐम्पियर 48V 100 किग्रा तक वजन उठा सकती हैं। दोनों ही स्कूटर्स को एक बार फुल चार्ज करने पर 65-70 किमी तक चलाया जा सकता है और एम्पियर की मानें तो 4-5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है। एम्पियर ने दोनों स्कूटर्स के साथ लीथियम-इऑन चार्जर भी दिया है जिसकी कीमत 3,000 रुपये है। यह चार्जर 2-स्टेज प्रोफाइल पर बनाया गया जिसमें यह स्वतः ही वोल्टेज और करंट को बदल देता है।
स्कूटर में लगी बैटरी में कंट्रोल और मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे बैटरी को शॉर्ट-सर्किट, हाई टेंपरेचर कट ऑफ से बचाया जा सके। एम्पियर की देश के 14 राज्यों में 150 डीलरशिप हैं। कंपनी का फोकस इस वक्त शहरों और छोटे शहरों पर है। एम्पियर ने भारत में अपनी शुरुआत 2008 में की थी और अबतक कंपनी 35,000 से ज्यादा वाहन बेच चुकी है। कंपनी ने बेंगलुरु में अपनी रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फैसिलिटी बनाई है और कंपनी यहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ चार्जर और बैटरी कंट्रोलर बनाती है। कंपनी इन स्कूटर्स के लिए ताइवान और चीन से बैटरी आयात करती है।
Created On :   22 May 2018 8:35 AM IST