Bajaj ने अपनी सबसे सस्ती बाइक CT100 की कीमतों में की बड़ी कटौती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने चुपचाप अपनी एंट्री-लेवल और पॉपुलर बाइक्स CT100 रेन्ज की कीमतों में कटौती की है। यह बाइक 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके बेस मॉडल बजाज CT100 B की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब 30,714 रुपए हो गई है जो पहले 32,653 रुपये थी। इस बाइक पर कंपनी ने लगभग 2,000 रुपये की कटौती की है। कीमतों में कटौती के अलावा कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स और इंजन में कोई भी बइलाव नहीं किया है। इसका मतलब बजाज CT100 B भारत की सबसे सस्ती सवारी बाइक में से एक बनी हुई है। बाइक के मिड वेरिएंट की बात करें तो बजाज CT100 KS (किक स्टार्ट) की कीमत 38,637 से घटाकर 31,802 रुपये कर दी गई है और बाइक में 6,835 रुपये की कटौती हुई है।
बजाज ऑटो ने CT100 इलैक्ट्रिक स्टार्ट (ES) अलॉय की कीमत में 2,112 रुपये की कटौती की है जिससे 41,997 रुपये कीमत घटकर 39,885 रुपये हो गई है। बाइक के तीनों वेरिएंट में लगे इंजन की बात करें तो बजाज ने CT100 B और KS अलॉय वेरिएंट में 99.27cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 7500 rpm पर 8 bhp पावर और 4500 rpm पर 8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बजाज CT100 ES अलॉय वेरिएंट में 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 7.5 bhp पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट्स को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
बजाज CT100 रेन्ज में कंपनी ने अगले हिस्से के लिए 125mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में एसएनएस ट्विन शॉक अबजॉर्वर लगाए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। बजाज का दावा है कि इन तीनों बाइक्स की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। बजाज ने इन बाइक्स को ग्रामीण और छोटे शहरों को टार्गेट करके बनाया है जहां इस टू-व्हीलर को कच्चे और पक्के दोनों तरह के रास्तों पर चलाया जाता है और कभी इसपर सामान भी लादा जाता है। भारत में इस मोटरसाइकल रेन्ज का मुकाबला TVS स्पोर्ट, हीरो HF डॉन और डीलक्स, हीरो स्प्लैंडर iSmart और TVS XL 100 जैसी बाइक्स से होगा।
Created On :   30 March 2018 10:14 AM IST