US कार मार्केट में आड़े आ रहा ट्रंप का नाम, कार का नाम बदलेगी कंपनी!

The chinese carmaker dumps trumpchi model name to avoid trump
US कार मार्केट में आड़े आ रहा ट्रंप का नाम, कार का नाम बदलेगी कंपनी!
US कार मार्केट में आड़े आ रहा ट्रंप का नाम, कार का नाम बदलेगी कंपनी!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी ऑटोमेकर कंपनी GAC अमेरीकी बाजार में अगले साल उतारे जाने वाले मॉडलों के नाम को बदलने जा रही है। नाम बदलने की वजह बड़ी है। दरअसल GAC "Trumpchi" नाम से एक कार बेचती है। "Trumpchi" नाम बहुत हद तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा हुआ लगता है। इस नाम को अमेरीकी बाजार के लिए बदला जाएगा, ताकि गलत अर्थ या गलतफहमी को रोका जा सके। GAC के एक प्रवक्ता ने AFP को ये जानकारी दी। Trumpchi मॉडल्स सालों से चीन में उपलब्ध हैं और चाइनीज भाषा में इस शब्द का वास्तविक अर्थ "लेजेन्ड" (प्रसिद्ध) होता है। अमेरीकी मीडिया ने पहले ये रिपोर्ट जारी की थी कि कंपनी के अधिकारी नाम बदलने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

 

Related image

 

ये भी पढ़ें : Auto Expo में BMW लॉन्च करेगी नई F 850 GS, 3 नई बाइक्स भी होंगी शोकेस

GAC ने काफी पहले ये घोषणा की थी कि वो पहली चीनी ऑटोमेकर कंपनी है जो 2019 तक अमेरीकी बाजार में एंट्री लेगी। कंपनी अपने देश में 500,000 कार सेल करती है। साथ ही कंपनी का व्यापार एशिया समेत मिडिल ईस्ट में भी फैला हुआ है। इसके अलावा कंपनी अमेरिका में ग्राहकों को लुभाने के बाद यूरोप में भी अपने पांव पसारना चाहती है।

 

Image result for GAC Trumpchi

 

Trumpchi की तरह ही पहले भी कुछ और ब्रैंड नेम को बदलने पर विचार किया जा चुका है। 2016 में टाटा मोटर्स द्वारा जिप्पी कार का छोटा नाम Zica गलत पसंद साबित हुआ था। क्योंकि तब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Zika वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें : कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च हुई नई Bajaj Avenger, जानें कीमत और खासियत

Created On :   21 Jan 2018 11:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story