Tesla Model 3 में आई बड़ी परेशानी, कंपनी ने किया मरम्मत का वादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कारों के लिए बेहद कम समय में टेस्ला दुनियाभर में मशहूर हो गई है और ऐलोन मस्क का नाम ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में छाया हुआ है। टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ऐलोन मस्क ने बिल्कुल नई टेस्ला मॉडल 3 सिडान में आई खराबी की बात मानी है। टेस्ला मॉडल 3 के ब्रेक्स में कोई परेशानी आ रही थी और कंपनी ने कहा है कि ब्रेकिंग में आई इस समस्या को कुछ ही दिनों में सॉफ्टवेयर अपडेट करके ठीक किया जाएगा। इंफ्लुएंशियल यूएस मैगजीन में टेस्ला ग्राहकों की रिपोर्ट छाती गई थी जिसके जवाब में ऐलोन मस्क ने कहा है कि ग्राहकों ने इस कार के दो अलग वर्जन चलाकर देखें हैं और पुराने वर्जन में इस खामी का इलाज कर दिया गया है।
सितंबर 2017 से टेस्ला के स्टॉक में 100 डॉलर की कमी दर्ज की जा रही थी जो मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत और सोमवार को लगभग 3 प्रतिशत वृद्धि पर बंद हुआ है। ऐलोन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि, “आने वाले समय में कार को और भी उन्नत बनाने के लिए और टेस्ला मॉडल 3 के ब्रेक्स में आई खामी को जबतक दूर नहीं किया जाता, तबतक टेस्ला रुकेगी नहीं। टेस्ला तबतक नहीं रुकेगी जबतक मॉडल 3 के ब्रेक्स को बाकी ऑटोमैटिक कारों से बेहतर नहीं बना लिया जाता।” ऐलोन मस्क ने ट्विटर पर आगे लिखा कि, “ग्राहकों की ये रिपोर्ट प्रोडक्शन से पहले की कारों के आधार पर बनाई गई है, अब मॉडल 3 का ड्राइव कम्फर्ट के साथ हवा की कम आवाज और ऐसे ही कई सुधार किए गए हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि ग्राहक कार का ताजा प्रोडक्शन मॉडल चलाकर देखें।”
इन रिपोर्ट्स में कहीं भी किसी भी टेस्ट की गई कार की कोई उम्र नहीं चिन्हित की गई है, ऐसे में ऐलोन मस्क ने इस रिव्यू को अजीब बताया है। मस्क ने कहा कि, इन कारों में ब्रेक लगाने पर कार रुकने का अंतर एबीएस यानी एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से हो सकता है जो केलिब्रेशन एल्गोरिदम पर काम करता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि इस मैगजीन में छपी खबर टेस्ला के लिए बुरा विज्ञापन है। कस्टमर्स रिसर्च हाउस ग्लोबलडाटा रिटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर नील सॉन्डेर्स ने कहा कि, “जहां टेस्ला पसंद करने वाले लागों पर इस अर्टिकल का कोई असर नहीं होगा, वहीं कैजुअल ग्राहकों पर इसका काफी फर्क पड़ सकता है।”
Looks like this can be fixed with a firmware update. Will be rolling that out in a few days. With further refinement, we can improve braking distance beyond initial specs. Tesla won’t stop until Model 3 has better braking than any remotely comparable car.
— Elon Musk (@elonmusk) May 22, 2018
Created On :   24 May 2018 8:55 AM IST