लॉन्च से पहले सामने आई Ford Freestyle की स्पाय फोटोज

The Ford Freestyle Spotted At Dealership Yard Ahead Of Launch.
लॉन्च से पहले सामने आई Ford Freestyle की स्पाय फोटोज
लॉन्च से पहले सामने आई Ford Freestyle की स्पाय फोटोज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी बिल्कुल नई क्रॉसओवर फ्रीस्टाइल के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये बात हालिया स्पाय इमेज से स्पष्ट हुई है जिसमें भारत की कुछ डीलरशिप पर इस कार की मौजूदगी दिखाई दी है। फोर्ड इंडिया ने इसे कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल कहा है। कंपनी ने इस कार को पहली बार जनवरी 2018 में पेश किया था और माना जा रहा है कि फोर्ड अप्रैल 2018 में फ्रीस्टाइल की बिक्री शुरू करेगी। कार फोर्ड फीगो हैचबैक पर आधारित है और यह पहली बार है जब फोर्ड भारत में इस सैगमेंट की कोई कार लॉन्च करने वाली है। अनुमानित है कि फोर्ड फ्रीस्टाइल का मुकाबला हुंडई i20 एक्टिव, टोयोटा इटिऑस क्रॉस और फीएट अर्बन क्रॉस जैसी कारों से होगा।

 

Image result for Ford Freestyle Spotted

 

फोर्ड फ्रीस्टाइल की आधिकारिक बुकिंग कीमतों की घोषणा के बाद शुरू होगी, वहींं कुछ डीलर्स ने इसकी प्री-बुकिंग अपने स्तर पर शुरू कर दी है। कार के स्पाय फोटोज में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉगलैंप्स, अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप दिखाई दे रहे हैं। बाकी एक्सटीरियर फीचर्स में बंपर और व्हील आर्क क्लैडिंग के साथ फ्रंट स्किड प्लेट्स, सिग्नल लाइट वाले ओवीआरएम, सिल्वर रूफ रेल्स, इंटीग्रेटेड स्टॉप लाइट्स वाला रूफ माउंटेड स्पॉइलर और पिछले कांच पर वाइपर दिया गया दिखाई दे रहा है। इन फोटोज में कार का केबिन भी काफी कुछ नजर आ रहा है जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ SYNC3 सिस्टम वाला कंपनी का सिग्नेचर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

 

Image result for Ford Freestyle Spotted

 

फोर्ड India ने बिल्कुल नई क्रॉसओवर फ्रीस्टाइल में 1.2-लीटर का ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 94 bhp पावर जनरेट करता है, इसके साथ ही कार में 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर डीजल इंजन भी उपलब्ध है जो 99 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों ही इंजन 3-सिलेंडर यूनिट वाले हैं जिन्हें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कुछ संभावना है कि फोर्ड भारत में इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है जैसा कि फोर्ड फीगो और एस्पायर दोनों ही वेरिएंट में दिया गया है।

 

Image result for Ford Freestyle Spotted

Created On :   29 March 2018 10:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story