30 जनवरी को HERO पेश कर रही है ये दमदार बाइक, तस्वीरों के साथ जानें सबकुछ

The Hero will be unveiling new Xtreme NXT on 30th January, 2018
30 जनवरी को HERO पेश कर रही है ये दमदार बाइक, तस्वीरों के साथ जानें सबकुछ
30 जनवरी को HERO पेश कर रही है ये दमदार बाइक, तस्वीरों के साथ जानें सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hero Motocorp इंडिया में जल्द ही अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 30 जनवरी को नई एक्सट्रीम 200S, दूसरे शब्दों में कहें तो एक्सट्रीम NXT को देश के सामने पेश करेगी। कंपनी ने 2016 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था।  हीरो ने इस बाइक को कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन मॉडल बनाने में 2 साल से भी ज्यादा समय लगाया है। बता दें कि लंबे समय से हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी किसी भी 150cc से ज्यादा पावर वाली बाइक को अपडेट नहीं किया है। कंपनी ने हाल ही में बाइक की 2018 रेन्ज से पर्दा हटाया है जिसके बाद कंपनी ने 200cc–300cc सैगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। आपको बता दें कि इंडिया के ऑटोमोबाइल मार्केट में इस सैगमेंट की बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

 

simplezoom-img

 

हमें पता चला है कि कंपनी अपनी नई बाइक एक्सट्रीम NXT में 200cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देने वाली है। यह इंजन 18.5 bhp पावर और 17 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और रफ्तार के मामले में बाइक को काफी बेहतर बनाया गया है। डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो बाजार में पहले से इस बाइक का मुकाबला बेहतरीन बाइक्स से है, ऐसे में कंपनी बाइक को बेहतरीन लुक में पेश करने वाली है। लॉन्च के बाद मार्केट में इस बाइक को टक्कर देने के लिए बजाज पल्सर NS200 और TVS अपाचे RTR 200 4V मौजूद हैं।

 

Image result for Hero MotoCorp Xtreme NXT

 

हीरो एक्सट्रीम 200S के दोनों पहियों में कंपनी डिस्क ब्रेक्स लगाने वाली है और यह भी हो सकता है कि इसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी फिट किया जाए। 2016 ऑटो एक्सपो में हीरो ने जो कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था उसमें LED पायलट लैंप, LED टेललाइट, दो कलर की सीट के साथ डिजिटल ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया था। अब देखना होगा कि हीरो कॉन्सेप्ट से कितनी मिलती-जुलती बाइक भारत में पेश करेगी। अनुमान है कि कंपनी इन फीचर्स के साथ एक्सट्रीम NXT को 90,000-1,10,000 रुपए की कीमत के बाच बाजार में लॉन्च कर सकती है।

 

Image result for Hero MotoCorp Xtreme NXT

Created On :   9 Jan 2018 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story