सिर्फ 5 महीनों में Honda Grazia ने रचा इतिहास

The Honda Grazia Sales Cross 1,00,000 Units In only Five Months
सिर्फ 5 महीनों में Honda Grazia ने रचा इतिहास
सिर्फ 5 महीनों में Honda Grazia ने रचा इतिहास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपनी सबसे महंगी 125सीसी स्कूटर की 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच ली हैं। होंडा की इस स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है और कंपनी ने ये कारनामा लॉन्च के 5 महीनों के अंदर ही कर दिखाया है। भारत में अपग्रेडेड डिजाइन और फीचर्स के साथ। यह स्कूटर 8 नवंबर 2017 को लॉन्च की गई थी और इसका इंजन होंडा की ही ऐक्टिवा 125 से लिया गया है। यह होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स में से एक है और भारत में कंपनी की पहली 125cc स्कूटर भी थी जिसके साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ऑल-एलईडी हैडलाइट्स लगाई गई हैं।

 

Image result for Honda Grazia

 

इंजन की बात करें तो होंडा ग्राजिया में 124.9cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया है जो फिलहाल होंडा ऐक्टिवा के साथ दिया जा रहा है। इस इंजन का पावर भी ऐक्टिवा के इंजन जितना ही है जो 6500 rpm पर 8.52 bhp पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ने इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है जो होंडा की बाकी स्कूटर्स के साथ दिया जाता है। ग्राजिया को होंडा ने ईको टैक्नोलॉजी के तहत बनाया है जिससे स्कूटर का फ्रिक्शन कम होता है और माइलेज बढ़ता है। कंपनी ने इस स्कूटी में 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

 

Related image

 

होंडा ने ग्राजिया को प्रीमियम टच देने की पूरी कोशिश की है और स्टाइलिश लुक के साथ डुअल टोन पेंट स्कीम दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में क्रोम डिजाइन एलिमेंट, स्विच गियर के लिए प्रीमियम क्वालिटी प्लास्टिक और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए हैं। इसके लुक को देखकर कहा जा सकता है कि यह स्कूटर होंडा डिओ का स्पोर्टी वर्जन है। कंपनी ने ग्राजिया में बेहतर हैडलैंप्स और इंडिकेटर्स के साथ वी-शेप मैट ब्लैक पैनल दिया है। छोटे वाइजर के साथ नया डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है।

 

स्कूटर में छोटा स्टोरेज स्पेस देने के साथ ही कंपनी ने यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सीट के अंदर स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया है। होंडा ग्राजिया में ऑटो-हैडलैंप ऑन फंक्शन दिया गया है, साथ ही 12-इंच के अलॉय व्हील्स के अलावा 110mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। होंडा ने इस नई स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ टैलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है। कंपनी ने दिल्ली में ग्राजिया की एक्सशोरूम कीमत 57,897 रुपए रखी है। कंपनी ने इस स्कूटर को शहरी और यंग ग्राहकों के हिसाब से बनाया है। 

Created On :   9 April 2018 8:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story