Hyundai Santro 2018 फिर हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

The Hyundai Continues To Test The Santro 2018 In delhi India.
Hyundai Santro 2018 फिर हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च
Hyundai Santro 2018 फिर हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai (हुंडई) जल्द ही इंडिया में अपनी बिल्कुल नई और बजट हैचबैक सेंट्रो को दोबारा लॉन्च करने के बेहद करीब है। एक बार फिर कंपनी की ये नई जनरेशन हैचबैक दिल्ली में टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही ये कार पुणे के नजदीक देखी गई थी और अब ये ग्रेटर नोएडा में देखी गई है। हमें कार की सटीक लोकेशन की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन देखने से पता चलता है कि कार नई जनरेशन वाली सेंट्रो ही है जिसका भारत में दिवाली के आस-पास लॉन्च अनुमानित है। 

 

Image result for Hyundai Continues To Test The Santro

 

इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार को पहली नजर देखने पर इसमें कुछ हुंडई की ग्रैंड आई10 की झलक दिख रही है। इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है। इसके अलावा कार को पुराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है। स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए।

 

कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है। 2018 हुंडई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है। इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसयमिशन से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमेटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। अनुमानित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। 

Created On :   28 April 2018 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story