ये है इंडिया की सबसे ताकतवर Bajaj Dominar 400

The India’s most POWERFUL Bajaj Dominar 400 motorcycle is here.
ये है इंडिया की सबसे ताकतवर Bajaj Dominar 400
ये है इंडिया की सबसे ताकतवर Bajaj Dominar 400

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंगलोर की कार और मोटरसाइकिल की ट्यूनिंग ऑउटफिट Race Concepts ने एक Bajaj Dominar को और भी ज्यादा पावर और टॉर्क के लिए मॉडिफाई किया है। ये मॉडिफाइड मोटरसाइकिल इंडिया की सबसे ताकतवर Dominar 400 है और इसमें इसके स्टॉक वर्जन के मुकाबले 20 % ज्यादा पावर और टॉर्क है। अपने बढे हुए पॉवर और टॉर्क के चलते रोड पर इसका एक्सिलिरेशन और भी तेज होना चाहिए।

 

Image result for race concepts bajaj dominar 400

 

क्या हैं मॉडिफिकेशन्स?

यहां 4 मुख्य बदलाव हैं, मॉडिफाइड Dominar 400 में मॉडिफाइड इंजन हेड, रीमैप किया हुआ ECU, फ्री-फ्लो एग्जॉस्ट और एक फ्री-फ्लो एयर फिल्टर है। ये बदलाव इसका व्हील हॉर्सपॉवर 33 बीएचपी तक ले जाते हैं। ट्रांसमिशन लॉस को देखते हुए भी स्टॉक Dominar 400 व्हील पर लगभग 27 बीएचपी प्रोड्यूस करता है। स्टॉक वर्शन के 27 एनएम के मुकाबले यहां टॉर्क भी 32 एनएम है, क्रैंक पर मॉडिफाइड Dominar 400, 40 बीएचपी से ज्यादा का पीक पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर रही है।  जो इसके स्टॉक वर्जन  के 35 बीएचपी-35 एनएम से काफी बेहतर है। इन बदलावों के साथ, ये मॉडिफाइड मोटरसाइकिल इंडिया की सबसे ताकतवर Dominar बन जाती है।

 

Image result for race concepts bajaj dominar 400

 

Dominar 400 Bajaj Auto की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इसमें 373 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन है जिसमें लिक्विड कूलिंग, ट्रिपल स्पार्क प्लग इग्निशन, 4 वॉल्व और फ्यूल इंजेक्शन है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है। इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS है और हमारी अपील है की खरीददार ABS वर्जन को चुनें।

ABS के साथ Dominar 400 की कीमत 1.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसका नॉन-ABS वर्शन 1.42 लाख रुपये पर 14,000 रुपये सस्ता है। Bajaj Auto Dominar को एक स्पोर्ट्स क्रूजर के रूप में बेचती है। ये मोटरसाइकिल 150 किमी/घंटे की टॉप स्पीड तक पहुँच सकती है और 0-100 किमी/घंटे मात्र 8 सेकेंड में पहुंच सकती है। Bajaj Auto Dominar को Royal Enfield मोटरसाइकिल्स के मुकाबले ज्यादा तेज और भरोसेमंद विकल्प के रूप में पेश कर रही है। 

Created On :   5 March 2018 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story