Jaguar ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक SUV, फुलचार्ज करने पर चलेगी 480 km
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगुआर ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-PACE के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा हटा लिया है। इस SUV का निर्माण करने में कंपनी को 4 साल का समय लगा जिसमें इसे कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रोडक्शन मॉडल में बनाया गया। जगुआर के डिजाइन डायरेक्टर ने बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV को -फिजिक्स से डेवेलप वाहन बताया है। बाकी कारों की तर्ज पर कंपनी ने आई-पेस में लंबा बोनट नहीं दिया है क्योंकि कार में सिर्फ बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और इंजन के लिए कोई जगह नहीं है।इस कार का छोटा बोनट इसके एयरोडायनामिक्स में भी सुधार लाता है। कार में स्लोपिंग बोनट, पतले एलईडी हैडलैंप, हनीकॉम्ब पैटर्न की ग्रिल और चौड़ा सेंट्रल एयरडैम भी दिया गया है। कंपनी ने जगुआर आई-पेस में शानदार अलॉय व्हील्स और टर्न लाइट इंटीग्रेटेड ओवीआरएम दिए हैं।
जगुआर ने इस इलैक्ट्रिक SUV को जैसा कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था, उसी डिजाइन पर बनाया है। कार की अगली सीट्स भले ही छोटी हों लेकिन इसके पिछले हिस्से में 665 लीटर का बूटस्पेस दिया गया जो काफी कारगर है। कार में आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल-स्क्रीन इनकंट्रोल टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो जगुआर ने रेन्ज रोवर वेलार में भी दिया है। कंपनी ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इन कंट्रोल रिमोट एप एलैक्सा स्किल और 4जी वाईफाई हॉटस्पॉट स्लॉट भी दिए हैं। कार के सैंडविच प्लैटफॉर्म में इसकी हल्के भार वाली बैटरी लगाई गई है और हर बैटरी का वजन 38 किग्रा है।
जगुआर आई-पेस में पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मोटर्स कुल मिलाकर 395 bhp पावर और 696 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं। ऑल-व्हील-ड्राइव ये इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 480 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने कार में 90किवा का लीथियम-इऑन बैटरी पैक लगाया है जिसे महज 45 मिनट में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार का उत्पादन 2018 के अंत तक शुरू हो सकता है और 1 जगुआर आई-पेस बनाने में 8 घंटे का समय लगेगा। भारतीय संदर्भ में बात करें तो कंपनी फिलहाल इसे भारत में लॉन्च नहीं करने वाली। लेकिन हां, आने वाले कुछ ही सालों में ये भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।
Created On :   5 March 2018 9:55 AM IST