लॉन्च से पहले इंडिया में स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk

The Jeep Compass Trailhawk Spotted In India Ahead Of Launch.
लॉन्च से पहले इंडिया में स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk
लॉन्च से पहले इंडिया में स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि फीएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल जल्द ही भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV जीप कम्पस का टॉप मॉडल ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। अब लॉन्चिंग से पहले ही Jeep Compass Trailhawk बिना किसी स्टीकर के स्पॉट हुई है। यह पहली बार है जब भारत में यह कार स्पॉट हुई है और यह साफ संकेत देती है कि कंपनी जल्द ही जीप कम्पस के ट्रेलहॉक वेरिएंट को देश में लॉन्च करेगी। कार का जो मॉडल स्पॉट हुआ है वह कॉपर ब्राउन कलर का है और कार के हुड पर ब्लैक ट्रीटमेंट किया गया है। साधारण जीप कम्पस के मुकाबले ट्रेलहॉक वेरिएंट को जीप ने दिखने में काफी दमदार बनाया है और यह कार कई सारे बदलावों के साथ दिखाई दी है।

 

Image result for Jeep Compass Trailhawk Spotted In India

 

फीएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल ने जीप कम्पस ट्रेलहॉक को और भी ज्यादा दमदार लुक दिया है जिसके लिए अगला बंपर बुलबार्स के साथ लगाया गया है जिसमें बंपर क्लैडिंग, एयरडैम के दोनों तरफ दो लाल रंग के टो हुक्स दिए हैं। फिलहाल उपलब्ध फोटो में कहीं भी आलॉय व्हील्स दिखाई नहीं दिए हैं, हालांकि कार में 17-इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ ऑल टेरेन R17 टायर्स दिए गए हैं। नई जीप कम्पस ट्रेलहॉक के साइड में सिग्नेचर ‘ट्रेल रेटेड’ बैज लगाया गया है, वहीं कार के टेलगेट पर ट्रेलहॉक का बैज लगाया गया है। कार में नए बंपर के साथ सिंगल दो हुक दिए गए हैं जिनमें 4*4 बैजिंग दी गई है।

 

Image result for Jeep Compass Trailhawk Spotted In India

 

Jeep Compass Trailhawk के इंटीरियर को पूरा ब्लैक कलर के साथ लाल रंग से हाईलाइटेड सीट्स लगाई गई हैं। कंपनी ने कम्पस के टॉप मॉडल ट्रेलहॉक में हिल डीसेंट कंट्रोल स्टैंडर्ड मॉडल में दिया है, इसके साथ ही पिछले हिस्से में 6 पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो साधारण कम्पस में नहीं मिलता। अनुमान है कि कंपनी जीप कम्पस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देने वाली है जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। गौरतलब है कि रैगुलर जीप कम्पस के डीजल वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन नहीं दिया जाता।

Created On :   15 Feb 2018 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story