इंडिया में इसी साल लॉन्च होगा Jeep Compass का Trailhawk मॉडल

The Jeep Compass Trailhawk  SUV To Be Launched In India In 2018.
इंडिया में इसी साल लॉन्च होगा Jeep Compass का Trailhawk मॉडल
इंडिया में इसी साल लॉन्च होगा Jeep Compass का Trailhawk मॉडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Compass की दम पर Jeep लगातार इंडिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।  देश में लॉन्च के बाद से ही जीप कम्पस बहुत प्रचलित हो गई है और यह कार हमारे साथ ग्राहकों को भी प्रभावित करने में सफल हुई है। जीप ने अबतक भारत में कम्पस की 10,000 से भी ज़्यादा यूनिट बेच ली हैं। इस कार ने ई खिताब अपने नाम किए हैं। अब बात मुद्दे की, Jeep इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में खलबली मचाने वाली है, कंपनी अब जीप कम्पस का सबसे महंगा और टॉप मॉडल Trailhawk (ट्रेलहॉक) वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। यह नया वेरिएंट जीप कम्पस का टॉप मॉडल होगा और कंपनी इसे कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी इस कार की ऑफ-रोड क्षमता को और भी बढ़ाएगी। इस सबके साथ जीप कम्पस ट्रेलहॉक को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

 

Related image

 

जीप कम्पस ट्रेलहॉक ऑस्ट्रेलिया में काफी फेमस है। जीप कम्पस ट्रेलहॉक में कंपनी ने 9-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। पुणे स्थित जीप की रंजनगांव फैक्ट्री में ट्रेलहॉक बनाई जा रही है। भारत में बिक रहे जीप कम्पस के 1.4-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के साथ कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे रही है जो काफी अलग है।ऑस्ट्रेलिया में कार में लगा गियरबॉक्स 9 स्पीड वाला ट्रेडिशनल टॉर्क कन्वर्टर है। लेकिन कंपनी भारत में ट्रेलहॉक के गियर बॉक्स को कम क्षमता वाला करके लॉन्च कर सकती है।

 

Related image

 

कार में हुए दूसरे बदलावों की बात करें तो जीप ने कम्पस ट्रेलहॉक में कई सारे बदलाव किए हैं जिनमें नई स्किड प्लेट्स के साथ ऑल-टेरेन R17 टायर्स और 17-इंच के रिम शामिल हैं। इनके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करने पर ट्रेलहॉक को थोड़ा ज्यादा ऊंचा बनाने के साथ इसमें हेवी ड्यूटी सस्पेंशन लगाए गए हैं जिससे कार की ऑफरोड क्षमता काफी बढ़ती है। इसके साथ ही कार में हिल डीसेंट कंट्रोल दिया गया है और कार को अलग पहचान देने के लिए इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर में कई सारे बदलावों के साथ ही जीप ने इस कार के इंटीरियर को भी काफी बेहतर बनाया है और प्रीमियम टच देने की भी पूरी कोशिश की है। 

 

Related image

Created On :   3 Feb 2018 10:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story