KIA ने टीज की नई कॉन्सेप्ट कार SP की फोटो, Auto Expo में होगी शोकेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। kia motors (किआ मोटर्स) जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली है। किआ मोटर्स ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी कॉन्सेप्ट कारें शोकेस करने वाली है। ऐसे में यह कारें वित्तीय वर्ष 2019-2020 में कभी भी लॉन्च की जा सकती हैं। किआ भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ नया और आकर्षक व्हीकल लाने वाली है जिससे पर्दा हटाया जाएगा 7 फरवरी 2018 को। किआ ने हाल ही में अपनी नई कार एसपी कॉन्सेप्ट की फोटो टीज की है। एसपी कॉन्सेप्ट नामक ये कार ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने वाले कंपनी के वैश्विक बाजार में बिकने वाले बाकी 16 मॉडल्स के साथ पेश की जाएगी।
किआ मोटर्स ने इस नई कॉन्सेप्ट कार की एक नहीं, बल्कि दो टीजर इमेज जारी की हैं। इस कार को लेकर कंपनी का कहना है कि ‘भारतीय विरासत और आधुनिक तकनीक’ को मिलाकर हमने इस नई कार का कॉन्सेप्ट तैयार किया है। एसपी कॉन्सेप्ट की फोटोज टीज करने के साथ ही कंपनी ने यह इशारा किया है कि भारतीय एसयूवी बाजार में किआ नया कॉम्पिटिशन होगा। एसपी कॉन्सेप्ट के वैश्विक डेब्यू के साथ ही कंपनी अपनी बाकी कारों को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेची जाती हैं। इसके साथ ही किआ इलैक्ट्रिक वाहनों, प्लग-इन हाईब्रिड और बाकी कारों की बड़ी रेन्ज शोकेस करने वाली है जिसमें नई स्टिंगर स्पोर्ट्स सिडान भी शामिल है।
वाकई में किआ का स्टॉल काफी बड़ा होगा और हम इन बिल्कुल नई कारों की खबरें आपतक पहुंचाते रहेंगे। किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट हान-वू पार्क ने कहा कि, “किआ मोटर्स के हम सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार का हिस्सा बनने की तरफ हमारा यह पहला कदम है। हम भारतीय ग्राहकों को बेहतर से बेहतरीन कारें मुहैया कराने भारत आए हैं और हमारा उद्देश्य है कि हम भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को अलग ही लेवल पर लेकर जाएं।
Created On :   1 Feb 2018 10:37 AM IST