जल्द सड़क पर दिखेगी Mahindra की ये प्रीमियम MPV , इन कारों से होगा सीधा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 2 सालों से Mahindra U321 MPV को भारत की सड़कों पर टेस्ट कर रहा है। ये ऑटोमेकर फाइनली इस गाड़ी को 2018 की शुरुआत में लॉन्च करेगा। U321 MPV के 2018 Indian Auto Expo में शोकेस होने की उम्मीद है और यही इसके लॉन्च का वेन्यू और इवेंट भी हो सकता है। फिलहाल कार कुछ रेंडर पेश किए हैं, जो दिखाते हैं कि कार कैसी है। इस गाड़ी की कीमत Maruti Ertiga और Toyota Innova Crysta के बीच रखी जाने की उम्मीद है। कीमत में इस स्वीट स्पॉट से U321 को अपनी पहचान बनाने में मदद मिलनी चाहिए। यह एक मोनोकॉक-बॉडीड MPV है जो इसे Innova Crysta से ज्यादा Ertiga जैसा बनाता है।
U321 Ertiga से काफी बड़ी होगी जो इसे जगह के लिहाज से बनाएगा Innova Crysta का प्रतिद्वंद्वी। इसमें कम से कम 7 सीटें ऑफर की जाएंगी और एक 8-सीट कैब-ओरिएंटेड वेरिएंट की भी संभावना है। इस गाड़ी को पावर करेगा एक 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन, जो की एक बिलकुल नया इंजन है और इसे Mahindra ने अपने साउथ कोरियाई अक्विजिशन Ssangyong के साथ डिवेलप किया है। इस इंजन के U321 के फ्रंट व्हील्स को ड्राइव करने की संभावना है। इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ ऑफर हो सकता है। नयी MPV के साथ Mahindra एक पेट्रोल इंजन भी ऑफर कर सकती है।
महिंद्रा की ये नई कार Xylo से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और रिफाइंड होगी। इसमें होंगे अपमार्केट इंटीरियर्स और अप-टू-डेट इन्फोटेनमेंट फीचर्स जैसे की Android Auto और टचस्क्रीन नैविगेशन। ऑफर किये जा रहे फीचर्स के मामले में इसके XUV500 जैसा ज्यादा होने की उम्मीद है। गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये की रेंज में रखे जाने की उम्मीद है।
ये Mahindra की भारतीय मार्केट के लिए विकसित की गई तीसरी KUV100 और XUV500 के बाद बिलकुल नयी मोनोकॉक गाड़ी होगी। U321 होगी एक ग्लोबल प्रोडक्ट और Mahindra के नार्थ अमेरिकन डिवेलपमेंट सेंटर ने इस MPV की डिजाईन और डवलपमेंट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Created On :   6 Dec 2017 10:41 AM IST